Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में उस वक्त लोग हैरानी में पड़ गए जब उन्होंने बुलडोजर पर दूल्हे को सवार देखा. दूल्हा पूरे बैंड बाजे के साथ बुलडोजर पर नाचते गाते हुए अपनी बारात लेकर आ रहा था. जिसके बाद ये अनोखी शादी चर्चा में आ गई. इस अनोखी बारात को देखने के लिए सड़क के दोनों तरफ लोगों की भीड़ लग गई. इसके बाद तो लोगों ने भी बारात पर फूल बरसाए.
गोरखपुर के रजनी तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत उनवल के रहने वाले मेहिन वर्मा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जबरा फैन हैं. उनके बेटे कृष्णा वर्मा की संतकबीरनगर के खलीलाबाद में शादी तय हुई थी. तिलक के दौरान ससुरालवालों की तरफ से किसी ने मज़ाक़िया अंदाज में कमेंट कर दिया कि संतकबीरनगर जहां संभल के आना यहां से बाबा जी (योगी आदित्यनाथ) की पार्टी हार गई.
ससुराल वालों के ताने का दिया जवाब
ससुरालवालों की इस बात का करारा जवाब देने के लिए कृष्णा वर्मा ने ये अनोखा कदम उठाया. दूल्हे ने कहा कि बाबा जी तो हमारे उनवल की आन-बान-शान हैं. इसके बाद उन्होंने अपनी बारात के लिए किसी महंगी एयर कंडीशनर कार को नहीं बल्कि एक बुलडोजर को चुना. 9 जुलाई को जब बारात निकली तो वो दूल्हा बनकर कार की जगह बुलडोजर में सवार हो गया.
परिवार के लोगों ने और संबंधियों ने भी उसे समझाया कि अगर उसने ऐसा किया तो वो मजाक का पात्र बन जाएगा लेकिन कृष्णा ने किसी की बात नहीं मानी और जिद पर अड़ गए कि अब तो संतकबीरनगर अगर बारात जाएगी तो बुलडोजर पर ही जाएगी. आखिरकार जब बुलडोजर पर बारात निकली और परछावन शुरू हुआ तो उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
Noida Crime News: दोस्त के साथ नाबालिग प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने की पिटाई, एक की मौत
बुलडोजर पर निकली बारात
कृष्णा ने गांव के ही एक शख़्स से बुलडोजर को किराए पर लिया और उसे दूल्हे के हिसाब से तैयार कराया गया. इसके बाद तो परिवार के लोगों ने भी बारात पर फूल बरसाए. डीजे की धुन पर दूल्हे राजा शान से बारात लेकर निकला. इस दौरान गाना भी बज रहा था कि 'जब चांप के बाबा चलेला बाबा का बुलडोज़र...' इसके बाद अब ये अनोखी बारात पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.