Gorakhpur News: यूपी के गोरखपुर में दो लोकसभा सीटों गोरखपुर सदर और बांसगांव सीट पर सातवें चरण में एक जून को मतदान होगा. चुनाव के 48 घंटे पहले 30 मई को शाम 5 बजे प्रचार थम गया था. आज 31 मई को पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी. कड़ी सुरक्षा के बीच 1 जून को मतदान होगा. गोरखपुर में 20 हजार सुरक्षा जवानों की निगरानी में लोकसभा चुनाव होगा. इसके लिए गोरखपुर में 28 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स के साथ पुलिस-होमगार्ड के जवानों को ड्यूटी पर तैनात किया गया है.


 गोरखपुर में भाजपा से सांसद रवि किशन और गठबंधन से सपा प्रत्‍याशी काजल निषाद की साख दांव पर लगी है. बसपा से जावेद अशरफ सिमनानी चुनाव मैदान में हैं.गोरखपुर के लोकसभा चुनाव में इस बार जनपद की दो सीटों (गोरखपुर सदर और बांसगांव लोकसभा) पर होने वाले मतदान के लिए करीब 20 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे. इनमें से 6 हजार के लगभग पुलिसकर्मी जनपद, जबकि 14,500 जवान के करीब दूसरे जिलों से आएंगे. इसमें 28 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स भी शामिल है, जिनकी चुनाव के दिन ड्यूटी लगाई गई. है.


मतदान केंद्रो पर भारी सुरक्षा बल तैनात
लोकसभा चुनाव के लिए जिले में 2064 मतदान केंद्र और 3678 मतदान बूथ बनाए गए हैं. इन मतदान केंद्रों पर बूथवार सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी. पुलिस अधिकारी चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुख्ता इंतजाम करने में जुट गए है. इसके अलावा मतदान केंद्रों के अंदर और बाहर निष्पक्ष मतदान के लिए अर्धसैनिक बलों की 28 से ज्यादा कंपनियां भी तैनात की जाएंगी. अर्धसैनिक बलों के जवान मतदान केंद्र और बूथों के साथ ही संवेदनशील इलाकों में भी तैनात किए जाएंगे.


 पूरे जिले को 32 जोन और 293 सेक्टर में बांटा गया
गोरखपुर जिले को 32 जोन और 293 सेक्टर में बांटा गया है. साथ ही कुल 150 ऐसे स्थान चिह्नित किए गए हैं, जहां बाहर से आने वाले पुलिसकर्मियों व अर्धसैनिक बल के जवानों के ठहरने का इंतजाम किया जाएगा. गोरखपुर के मतदान में 474 दरोगा, 5,616 कांस्‍टेबल, 5519 होमगार्ड, पैरामिलिट्री फोर्स 27 कंपनी, एक कंपनी एसएसबी को तैनात किया जाएगा. 


 क्या बोले एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर
गोरखपुर के एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर का कहना है कि लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जिले में तैनात फोर्स के अलावा कई जिलों से एक्स्ट्रा फोर्स, पैरामिलिट्री फोर्स और एसएसबी के जवानों को बुलाया गया है. सुरक्षा के लिहाज से 32 जोन और 293 सेक्टर में बांटा गया है. संवेदनशील और अति संवदेनशील बूथों पर विशेष निगरानी बरती जा रही है. किसी भी तरह की अराजकता फैलाने वालों पर बख्शा नहीं जाएगा. प्रत्येक थानाक्षेत्र को दो-दो क्यूआरटी टीम उपलब्ध करायी गयी है. गोरखपुर की बाहरी सीमाओं 50 स्थानों पर चेक पोस्ट बनाया गया है.


ये भी पढ़ें: UP Weather Update: यूपी के इन जिलों में बारिश की संभावना, मिलेगी राहत, लखनऊ में टूटा 42 साल का रिकार्ड