Gorakhpur Crime News: गोरखपुर में चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. पुलिस ने दो नाबालिग समेत चार चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपी गूगल पर मंदिर सर्च कर सिर्फ 'घंटा' चुराया करते थे और आस-पड़ोस के जिले में बेच देते थे. देर रात गश्त के दौरान पुलिस ने चारों हाईटेक चोरों को गिरफ्तार किया. एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि सहजनवां पुलिस ने हाईटेक चोर गैंग को गिरफ्तार किया है. चोर कम पढ़े-लिखे हैं और चोरी के लिए गूगल का सहारा लेते हैं.
चोरी से पहले गूगल पर मंदिर को करते थे सर्च
गूगल पर मंदिरों को सर्च करने के बाद घंटा चुराकर दूसरे जिलों में बेचते रहे हैं. इंटरनेट पर आरोपियों को महारत हासिल है. आश्चर्य की बात है कि चोरों का गैंग केवल मंदिर को ही टारगेट करता रहा है और निशाने पर सिर्फ घंटा रहा है. एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर के मुताबिक सहजनवा पुलिस ने रात्रि में गश्त के दौरान कुछ युवकों को बाइक पर रोका.
दो चोरों के साथ दो नाबालिग भी हुए गिरफ्तार
युवक पुलिस को देखकर भागने लगे. संदेह होने पर पुलिस ने पीछा किया और पकड़े जाने पर अजीबोगरीब खुलासा हुआ. युवकों के पास मंदिर से चोरी किए गए 8 घंटे, लोहे का रिंच, लोहे का सब्बल बरामद हुआ. पता चला है कि आरोपी संतकबीरनगर के रहने वाले धर्मवीर और बृजेश हैं. दोनों के साथ दो नाबालिग भी पकड़े गए हैं.
एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि चोरों का टारगेट केवल मंदिर हुआ करता था. चोरी करने से पहले मंदिर का कई दिनों तक रेकी किया करते थे. चोरी के लिए जरूरी औजार, सही समय की प्लानिंग करने के बाद घटना को देर रात अंजाम देते रहे हैं. उन्होंने बताया कि मंदिर का एक घंटा 40 किलोग्राम का है.
चोरी के घंटे खरीदनेवाले की तलाश में पुलिस
बाकी 7 घंटे 7-7 किलो के हैं. बरामद घंटों की कीमत एक लाख से अधिक अनुमानित है. चोरी करने के बाद सारा सामान संतकबीरनगर के एक दुकानदार को बेच देते थे. पुलिस अब चोरी का घंटा खरीदनेवाले दुकानदार की भी तलाश कर रही है.