Gorakhpur News: गोरखपुर समेत पूर्वांचल के कई इलाकों में आज होली मनाई जा रही है. होली के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने होलिका भस्म की पूजा कर होली मनाने का शुभारंभ किया. उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में फाग गीतों का आनंद लिया और गोवंश को भस्म, गुलाल लगाकर गोसेवा की. मंगलवार सुबह अपनी दिनचर्या के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर परिसर के भीम सरोवर के पास पहुंचे. यहां उन्होंने सरोवर किनारे टहल रहे बतखों को दाना खिलाया. इसके बाद सीएम भगवान नरसिंह की रंगभरी शोभायात्रा के शुभारंभ कार्यक्रम भी गए.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के होलिकोत्सव की शुरुआत मंगलवार सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर में बतौर गोरक्षपीठाधीश्वर होलिका भस्म की पूजा से हुई. मंदिर के मेला ग्राउंड में रविवार रात जलाई गई होलिका के पास जाकर योगी आदित्यनाथ ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच होलिका भस्म (सम्मत की राख) की पूजा की और आरती उतारी. इस अनुष्ठान के बाद मंदिर के प्रधान पुजारी कमलनाथ समेत अन्य साधु संतों व श्रद्धालुओं ने इसी भस्म से गोरक्षपीठाधीश्वर का तिलक लगाकर आशीर्वाद लिया. गोरक्षपीठाधीश्वर ने भी उन्हें तिलक लगाकर होली की मंगल कामना की.
सीएम ने श्रीनाथ जी को होलिका भस्म किया अर्पित
होलिका दहन स्थल से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गुरु गोरखनाथ जी के मंदिर पहुंचे और श्रीनाथ जी को होलिका भस्म अर्पित किया. इसके बाद मंदिर के द्वार पर फाग गीतों का आयोजन हुआ. सीएम योगी ने भी कुछ देर वहां रुककर फाग का आनंद उठाया और सबको होली की बधाई व शुभकामनाएं दीं.होली के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंदिर की गौशाला पहुंचे और गोवंश को भस्म व गुलाल लगाकर उनके लिए भी मंगल कामना की. उन्होंने गोवंश को गुड़ और दूध रोटी खिलाकर उनकी सेवा की. गोशाला में सीएम योगी की आवाज सुनकर गोवंश उनके पास दौड़ते हुए चले आए. मुख्यमंत्री ने माथा व गर्दन सहलाकर सभी गोवंश को खूब दुलार भी किया.
ये भी पढ़ें: Holi 2024: सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में खेली होली, शोभायात्रा में हुए शामिल, देखें तस्वीरें