Gorakhpur News: पूर्वोत्तर रेलवे ने विभिन्न विभाग के 57 रेलकर्मियों साल 2022-23 में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया है. इस पुरस्कार को पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबंधक सौम्या माथुर ने प्रदान किया, इस दौरान सभी रेलकर्मी काफ़ी खुश नज़र आए और पूरा ऑडिटोरियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा.
पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं में ट्रैक मेन्टेनर, तकनीशियन, स्टेशन मास्टर, लोको पायलट, लिपिक संवर्ग, विभिन्न विभागों के निरीक्षक, विभिन्न इंजीनियरिंग विभागों के सेक्शन इंजीनियर, चिकित्साकर्मी और अधिकारी सम्मिलित हैं. उनके समर्पित एवं उत्कृष्ट सेवा से रेल की कार्यप्रणाली में उल्लेखनीय सुधार हुआ है, उत्पादकता बढ़ी है. रेल दुर्घटना बचायी जा सकी हैं. तकनीकी सूझबूझ से आर्थिक स्वावलम्बन में बढ़ोत्तरी हुई है.
रेलवे कर्मचारियों को सम्मान
महाप्रबंधक सौम्या माथुर ने अंतर मंडलीय सर्वांगीण कार्यकुशलता शील्ड सहित अंतर मंडलीय फ्यूल सेविंग, यांत्रिक (सवारी/माल डिब्बा), वाणिज्य, दूर संचार, सुरक्षा, भंडार, सौर ऊर्जा, नागरिक केन्द्रित सेवा एवं जनसम्पर्क कार्यकुशलता वाराणसी मंडल को प्रदान किया. लखनऊ मंडल को अंतर मंडलीय संरक्षा, लोको (परिचालन), इंजीनियरिंग, सिग्नल, चिकित्सा, राजभाषा कार्यकुशलता शील्ड प्रदान की गई. जबकि इज्जतनगर मंडल को अंतर मंडलीय परिचालन, विद्युत, लेखा, कार्मिक, कर्षण वितरण कार्यकुशलता शील्ड प्राप्त हुई. सर्वोत्तम व्यवस्था कार्यालय की शील्ड प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर कार्यालय, गोरखपुर को मिली.
इनके अलावा 39 अधिकारियों और कर्मचारियों को ’स्टार परफॉर्मर ऑफ द ईयर’ सम्मान प्रदान किया है. इस सम्मान से सम्मानित होने वालों में मंडलों एवं मुख्यालय के अधिकारी व कर्मचारी सम्मिलित हैं, जिन्होंने रेल परियोजनाओं को समय से पूरा करने, ट्रेन परिचालन, संरक्षा, सुरक्षा एवं अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य सम्पादन किया.
पूर्वोत्तर रेवेन्यू का पुनर्विकास
महाप्रबंधक ने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे अपने तीनों मंडलों-इज्जतनगर, वाराणसी और लखनऊ के 505 स्टेशनों के माध्यम से यात्रियों को सुरक्षित, संरक्षित और आरामदायक यात्रा सुविधा उपलब्ध करा रहा है. इस वर्ष पूर्वोत्तर रेलवे एक और ऐतिहासिक क्षण का गवाह बना जब माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 7 जुलाई 2023 को गोरखपुर स्टेशन से 498 रुपए करोड़ की लागत से गोरखपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का शिलान्यास किया. पूर्वोत्तर रेलवे की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस का हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया. हम पूर्वोत्तर रेलवे की हर क्षेत्र में आधारभूत संरचना एवं कार्यप्रणाली का आधुनिकीकरण कर यात्रियों को बेहतर एवं द्रुतगामी सुविधा उपलब्ध कराने की ओर निरन्तर अग्रसर हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अमृत स्टेशन योजना के अन्तर्गत पूर्वोत्तर रेलवे के 12 स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास किया. इस रेलवे पर कुल 58 स्टेशनों को अमृत स्टेशन योजना के अन्तर्गत विकसित किया जा रहा है.