Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के निर्देश पर औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी (Minister Nand Gopal Gupta Nandi) ने बड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) (Gorakhpur Industrial Development Authority) के प्रबंधक बृजेश कुमार अग्रहरी को निलंबित कर दिया है. उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. यह कार्रवाई शासन के आदेश की अवहेलना करने की वजह से की गयी है. उनका औद्योगिक विकास प्राधिकरण से तबादला हुआ था, लेकिन उन्होंने 7 महीने बाद भी तैनाती स्थल पर ज्वॉइनिंग नहीं किया था. इसलिए शासन का आदेश नहीं मानने की वजह से यह कार्रवाई की गयी है.
मांगी गयी थी नए जगह की प्रोग्रेस रिपोर्ट
कुमार का तबादला 30 जून 2022 को किया गया था और नई जगह पर ज्वाइन करने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने आदेश को अबतक नहीं माना है. वहीं खबरों के मुताबिक तबादला करने के बाद अधिकारियों को यह भी कहा गया था कि वे अपनी नई जगह की प्रोग्रेस रिपोर्ट 12 अक्टूबर तक सरकार को देंगे, लेकिन बृजेश कुमार ने अपनी नई जगह की रिपोर्ट नहीं सौंपी.
अनुशासनहीनता नहीं होगी बर्दाश्त-मंत्री
बता दें कि सात महीने पहले बृजेश कुमार अग्रहरी का ट्रांसफर यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण में किया गया था, लेकिन उन्होंने अभी तक ज्वाइन नहीं किया है. सरकार ने इसे अनुशासनहीनता माना और यह बड़ी कार्रवाई की गयी है. साथ ही मंत्री नंदी ने कहा कि अनुशासनहीनता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि जो भी अधिकारी ऐसा करेंगे उनपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि दूसरी बार सत्ता में आने के बाद योगी सरकार के तेवर और सख्त हो गए हैं. प्रदेश में जहां कहीं भी लापरवाही या गलत कुछ भी पाया जा रहा है वहां तत्काल कार्रवाई हो रही है. इस वजह से अधिकारी भी सतर्क हो गए हैं. इस कार्रवाई से दूसरे विभागों में लापरवाही करने वाले अधिकारियों को भी सख्त संदेश जाएगा.
Watch: देखते रहे सीएम योगी, विधानसभा में भिड़े अखिलेश यादव और मंत्री सुरेश खन्ना, हुई तीखी नोकझोंक