UP News: 75वें स्वतंत्रता दिवस की संध्‍या पर गोरखपुर के नाम एक अनोखा रिकार्ड भी दर्ज हो जाएगा. विश्‍व स्‍तरीय पयर्टन का केंद्र बन चुके रामगढ़ताल (Ramgarhtal) पर एक लाख लोग एक साथ हाथ में तिरंगा लेकर राष्ट्रगान और वंदे मातरम का गान करेंगे. गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्‍यक्ष प्रेम रंजन सिंह ने कहा कि विश्‍व स्‍तरीय पर्यटन केंद्र बन चुके रामगढ़ताल पर यह दृश्‍य राष्‍ट्रप्रेम का अनोखा प्रतीक बनेगा.  


शाम 6 बजे होगा आयोजन


जीडीए के उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह के मुताबिक स्वतंत्रता दिवस की शाम छह बजे रामगढ़ताल क्षेत्र में एक लाख लोग हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर 'वंदे मातरम' और 'जन, गण, मन' का सामूहिक गान कर गोरखपुर का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा देंगे. इस कार्यक्रम की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जा चुका है. आयोजन के दौरान यातायात व्यवस्था सुगम रहे, इसे लेकर यातायात पुलिस भी प्रबंधन में जुट गई है. जीडीए के पार्किंग क्षेत्र में इस खास अवसर पर पार्किंग शुल्क नहीं लिया जाएगा. 


सांसदों और विधायकों दिया गया है न्योता


एक लाख लोगों की सहभागिता वाले इस आयोजन में गोरखपुर जिले से ताल्लुक रखने वाले सभी सांसदों और विधायकों को आमंत्रित किया गया है. सांसद रविकिशन इस दिन लंदन में होने के चलते वहीं से वर्चुअल जुड़ेंगे. इसमें सबसे अधिक भागीदारी युवाओं की होगी. इसके लिए विश्वविद्यालय, प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज समेत तमाम स्कूल-कॉलेजों को आमंत्रण पत्र भेजा जा चुका है. सभी से यह निवेदन किया गया है कि वे अपने साथ राष्ट्रीय ध्वज लेकर आएं. हालांकि किसी कारणवश तिरंगा लाने से चूक गए लोगों के लिए 50 हजार राष्ट्रीय ध्वज की व्यवस्था जीडीए की तरफ से की गई है.


Mahant Narendra Giri Case: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष बोले- महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में वापस नहीं होगी FIR


राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान का सामूहिक गायन भले ही शाम 6 बजे होगा, लेकिन इस दौरान रामगढ़ताल क्षेत्र में लगे इनबिल्ट साउंड सिस्टम वाले पोलों पर दिनभर देशभक्ति के गीत लोगों में जोश भरते रहेंगे. आयोजन को भव्य बनाने के लिए रामगढ़ताल स्थित समूचे नौकायन क्षेत्र और ताल के सामने स्थित महंत दिग्विजयनाथ पार्क को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया जा रहा है. इसके साथ ही यहां देशभक्ति के माहौल को परवान चढ़ाने के लिए एयरफोर्स बैंड को भी आमंत्रित किया गया है. इस दौरान संस्कृतिकर्मियों की अलग-अलग टोलियां देशभक्तिपरक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां करती रहेंगी. 


ये भी पढ़ें -


Independence Day Special: भुलाई नहीं जा सकती शहीद नवाब मज्जू खां की कुर्बानी, इनके डर से पहाड़ों में छिप गए थे अंग्रेज