IT Raids: गोरखपुर-वाराणसी में बड़े व्यवसायी के ठिकानों पर आईटी का छापा, व्यापारियों में मचा हड़कंप
Uttar Pradesh IT Raid: गोरखपुर में एक बड़े व्यवसायी के घर समेत कई जगहों पर आईटी टीम की रेड चल रही है. छापेमारी से व्यापारियों में हड़कंप मच गया है.
![IT Raids: गोरखपुर-वाराणसी में बड़े व्यवसायी के ठिकानों पर आईटी का छापा, व्यापारियों में मचा हड़कंप Gorakhpur IT Raids on businessman and many other places in Uttar Pradesh ann IT Raids: गोरखपुर-वाराणसी में बड़े व्यवसायी के ठिकानों पर आईटी का छापा, व्यापारियों में मचा हड़कंप](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/02/07210949/income-tax-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP IT Raids: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मंगलवार (17 अक्टूबर) को आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की है. गोरखपुर में बड़े व्यवसायी के घर समेत कई प्रतिष्ठानों पर आयकर टीम ने छापा मारा है. टीम कागजात और ब्यौरा खंगाल रही है. छापा पड़ने की खबर से व्यापारियों में हड़कंप मच गया है. घंटाघर की गोपी गली में छापे की कार्रवाई टल रही है.
इसके अलावा वाराणसी में नारायण दास सराफा के ठिकानों पर इनकम टैक्स की टीम जांच पड़ताल के लिए पहुंची है. भेलूपुर थाना क्षेत्र स्थित आवास पर इनकम टैक्स टीम के साथ पुलिस टीम भी मौजूद है. आयकर विभाग ने सोमवार को कई अन्य राज्यो में भी छापेमारी की है.
आयकर विभाग की छापेमारी
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार, ट्राइडेंट ग्रुप पर आयकर विभाग छापेमारी कर रहा है. देशभर में छापेमारी चल रही है. ट्राइडेंट ग्रुप यार्न, होम टेक्सटाइल, कागज और स्टेशनरी, रसायन और अनुकूली ऊर्जा में काम करता है, जिसकी विनिर्माण सुविधाएं बुधनी, मध्य प्रदेश, बरनाला और धौला, पंजाब में स्थित हैं.
पिछले हफ्ते भी की थी रेड
आयकर (आईटी) विभाग ने पांच दिन पहले ही 12 अक्टूबर को कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और दिल्ली में 55 परिसरों में छापेमारी की थी. इस दौरान कुछ सरकारी ठेकेदारों, रियल एस्टेट डेवलपर्स के खिलाफ तलाशी और जब्ती अभियान में 94 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी के साथ-साथ 8 करोड़ रुपये के सोने और हीरे के आभूषण जब्त किए गए.
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) द्वारा जारी बयान में कहा गया कि कलाई घड़ियों के कारोबार से जुड़े एक निजी वेतनभोगी कर्मचारी के परिसर से विदेशी निर्मित लगभग 30 लक्जरी घड़ियां बरामद की गई. छापेमारी के दौरान बड़े पैमाने पर बेहिसाब नकदी लेनदेन के खुलासे हुए. करदाताओं, उप-ठेकेदारों और कुछ नकदी संचालकों सहित सहयोगियों के परिसरों की तलाशी के दौरान बड़े पैमाने पर बेहिसाब नकदी लेनदेन के साक्ष्य मिले. दस्तावेजों की हार्ड कॉपी और डिजिटल डेटा के रूप में बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक साक्ष्य भी जब्त किए गए हैं.
ये भी पढ़ें:
UP Politics: जयंत चौधरी ने केंद्र सरकार की इस योजना की तारीफ की, बयान ने सभी को चौंकाया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)