Gorakhpur Crime News: दो किशोरों की हत्या कर खेत में दफनाई गई लाश मिलने से सनसनी, पुलिस के लिए किसी रहस्य से कम नहीं
पुलिस ने जब लाश को गड्डा खोदकर निकलवाया, तो दोनों का गला रस्सी से कसा हुआ था. उनके हाथ-पैर को रस्सी से पीछे की ओर बांध दिया गया था.
![Gorakhpur Crime News: दो किशोरों की हत्या कर खेत में दफनाई गई लाश मिलने से सनसनी, पुलिस के लिए किसी रहस्य से कम नहीं Gorakhpur Jhangha police station dead bodies of two boys found buried in field murdered ANN Gorakhpur Crime News: दो किशोरों की हत्या कर खेत में दफनाई गई लाश मिलने से सनसनी, पुलिस के लिए किसी रहस्य से कम नहीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/26/23f4e10a4e731b43003040943c5d89f7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gorakhpur Crime News: यूपी के गोरखपुर के एक गांव में बुढ़वा मंगल के दिन खेत में दो किशोरों की हत्या कर खेत में दफनाई गई लाश मिलने से सनसनी फैल गई. दोनों किशोर एक ही गांव के ही रहने वाले थे. कुत्तों के खेत को खोदने और लाश से दुर्गंध उठने के बाद ग्रामाणों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया. दोनों की आशनाई में बेरहमी से पिटाई के बाद रस्सी से गला कसकर हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने जब लाश को गड्डा खोदकर निकलवाया, तो दोनों का गला रस्सी से कसा हुआ था. उनके हाथ-पैर को रस्सी से पीछे की ओर बांध दिया गया था.
एक दसवीं और एक बारहवीं का छात्र है
गोरखपुर के झंगहा थानाक्षेत्र के नौवाबारी पलीपा गांव में गांव के रहने वाले दो किशोर की मंगलवार को दोपहर 3 बजे खेत में बेरहमी से हत्या कर दफनाई गई लाश मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की सूचना के बाद ही आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए. जब लाश गड्डा खोदकर बाहर निकाली गई, तो वहां मौजूद लोगों के होश उड़ गए. दोनों किशोर के शव को देखने से साफ पता चल रहा है कि उनकी बेरहमी से पिटाई के बाद हत्या की गई है. दोनों की पहचान झंगहा थानाक्षेत्र के नौवाबारी पलीपा गांव के रहने वाले 17 वर्षीय गणेश जायसवाल पुत्र जितेंद्र और 16 वर्षीय आकाश जायसवाल पुत्र साहेब के रूप में हुई है. दोनों 10वीं और 11वीं के छात्र रहे हैं.
पैसे का विवाद या आशनाई वजह
आशंका जताई जा रही है कि दोनों किशोर की हत्या रुपए-पैसे के विवाद या आशनाई में की गई है. दोनों किशोर की पहले हाथ-पैर बांधकर बेरहमी से पिटाई करने के बाद उनकी हत्या कर दी गई. इसके बाद शव को गांव से बाहर 500 मीटर की दूरी पर खेत के पास मिट्टी में एक साथ खोदकर दफन कर दिया. पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए फॉरेंसिक टीम और सर्विलांस की मदद ले रही है. पुलिस ये भी पता करने का प्रयास कर रही है कि उनके पास मोबाइल और सिम किस कंपनी और नंबर का मौजूद रहा है. उसकी लोकेशन के साथ आखिरी बार किससे बात हुई है.
परिवार को किसी पर शक नहीं
मृतक आकाश जायसवाल के पिता साहेब जायसवाल ने बताया कि उसने पुलिस को सूचना नहीं दी थी. वे 19 दिन से लापता रहे हैं. वे पुलिस के पास नहीं गए थे. उन्हें किसी पर शक नहीं है. वे लाश देखने गए थे. वहीं पर पता चला कि उनके बेटे की हत्या हो गई है. मृतक गणेश की बहन रिंकी ने बताया कि तीन भाई-बहन में वो दूसरे नंबर का था और 11वीं में पढ़ते रहा था. गांव के प्रधान शिव कुमार पासवान ने बताया कि थाना प्रभारी को दोनों किशोर के गायब होने की सूचना दी गई थी. दोनों परिवार और गांववालों को ये लगा कि वे दोनों कमाने के लिए गांव से कहीं बाहर चले गए हैं. उनकी काफी खोजबीन की गई. आज 19 दिन बाद गड्ढे में दोनों की लाश एक साथ मिली है. हाथ-पैर बांधा गया है. दोनों के सिर और शरीर में चोट के निशान भी मिले हैं. गांववालों के बताने के बाद वे मौके पर पहुंचे. दोनों किशोर काफी गरीब परिवार के हैं.
परिजनों को लग रहा था कमाने गए हैं
मृतक गणेश और आकाश 19 दिन पहले गांव से कमाने जाने की बात कहकर निकले थे. उसके बाद से ही उनका कहीं पता नहीं चल रहा था. तभी से वे लापता चल रहे थे. परिजनों को आशंका रही है कि दोनों किशोर एक साथ गांव से कमाने के लिए निकले हैं. इसके बाद से ही दोनों का कहीं पता नहीं चल रहा था. गोरखपुर के एसएसपी डा. विपिन ताडा ने बताया कि झंगहा थानाक्षेत्र के एक गांव के रहने वाले दोनों किशोर की जमीन में दफन लाश बरामद हुई है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. दोनों एक साथ गांव से निकले थे. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है. एसपी नार्थ मनोज अवस्थी को जांच सौंपी गई है. पुलिस हत्या के एंगल पर काम कर रही है. इसमें किसी की लापरवाही पाई गई, तो कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)