(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Manish Gupta Murder Case: कारोबारी मनीष गुप्ता की हत्या के आरोपियों को भेजा गया तिहाड़ जेल, इस दिन CBI कोर्ट में किए जाएंगे पेश
Manish Gupta Murder Case: तिहाड़ जेल शिफ्ट होने के बाद से आरोपी पुलिसकर्मियों की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि इस केस में CBI जल्द ट्रायल पूरा कर इस मामले का पटाक्षेप कर सकती है.
Manish Gupta Murder Case: कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता हत्याकांड में आखिरकार लंबे इंतजार के बाद हत्यारोपी पुलिस कर्मियों को तिहाड़ जेल भेज दिया गया. सोमवार की भोर में 4:30 बजे जेल प्रशासन ने सभी छह पुलिसकर्मियों की रवानी सुनिश्चित कर दी. उन्हें सड़क मार्ग से तिहाड़ जेल ले जाया गया है. 26 तारीख को इंस्पेक्टर जेएन सिंह सहित सभी छह आरोपियों को सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा.
क्या थी घटना
गोरखपुर मंडलीय कारागार में बंद मनीष गुप्ता हत्याकांड में आरोपी बनाए गए सभी छह पुलिसकर्मियों को सोमवार की भोर में 4:30 बजे कड़ी सुरक्षा में तिहाड़ जेल भेज दिया गया. 27 सितंबर की रात कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता की रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के कृष्णा पैलेस होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. वे अपने अन्य साथियों के साथ गोरखपुर के दोस्तों से मिलने के लिए आए थे. मृतक कारोबारी मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी गुप्ता ने आरोप लगाया था कि दबिश के दौरान पुलिसकर्मियों ने उन्हें गंभीर रूप से पीटकर उनकी हत्या कर दी थी. इस मामले की जांच एसआईटी कानपुर में पहले किया.
सीबीआई ने आरोपी मान मुकदमा दर्ज किया
एसआईटी कानपुर की जांच में दूध का दूध और पानी का पानी हो गया था. इसके बाद आई सीबीआई ने भी अपनी जांच में इंस्पेक्टर जगत नारायण सिंह सहित सभी छह पुलिसकर्मियों को हत्यारोपी मानते हुए उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया. इसी दौरान एक के बाद एक इंस्पेक्टर जगत नारायण सिंह, उप निरीक्षक अक्षय मिश्रा और अन्य चार पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया था.
26 फरवरी को पेश होंगे कोर्ट में
तिहाड़ जेल शिफ्ट होने के बाद से सभी आरोपी पुलिसकर्मियों की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि इस केस में सीबीआई जल्द ट्रायल पूरा कर इस मामले का पटाक्षेप कर सकती है. सभी छह आरोपी पुलिसकर्मियों को 26 फरवरी को दिल्ली सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा. इसके साथ ही इस बहुचर्चित मामले की सुनवाई शुरू होगी. इस मामले में सीबीआई चार्जशीट सौंप चुकी है. सीबीआई कोर्ट ने आरोपी पुलिसकर्मियों को तिहाड़ शिफ्ट करने की जिम्मेदारी गोरखपुर जेल प्रशासन को सौंपी थी. बीते शनिवार को पहली बार आरोपी दिल्ली की सीबीआई कोर्ट में वर्चुअल तौर पर पेश हुए थे.
सुप्रीम कोर्ट पहले ही दे चुका था आदेश
इस दौरान मारे गए कारोबारी मनीष गुप्ता के परिवारवालों के अलावा मामले की जांच कर रही सीबीआई टीम भी कोर्ट पहुंची थी. मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी गुप्ता के वकील केके शुक्ला ने बताया कि सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पहले इस संदेह को दूर किया कि आरोपी पुलिसकर्मी गोरखपुर जेल में नहीं रहेंगे. उन्हें दिल्ली की तिहाड़ जेल में शिफ्ट किया जाएगा. हालांकि सुप्रीम कोर्ट पहले ही इसके लिए आदेश जारी कर चुका था.
गोरखपुर मण्डलीय कारागार के जेलर प्रेम सागर शुक्ला ने बताया कि सुबह 4:30 बजे सभी आरोपी पुलिसकर्मियों को तिहाड़ जेल रवाना कर दिया गया है. कोर्ट के आदेश के बाद उनकी रवानगी सुनिश्चित की गई है. गोरखपुर पुलिस की सुरक्षा में आरोपियों को तिहाड़ जेल ले जाया गया है.
ये भी पढ़ें: