Gorakhpur News: 'खेलो इंडिया रोइंग प्रतियोगिता' में खिलाड़ियों ने दिखाया जलवा, देशभर की 24 यूनिवर्सिटी ले रही हैं हिस्सा
Gorakhpur News: गोरखपुर में 27 मई से पांच दिवसीय खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी रोइंग गेम्स प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है. रोइंग प्रतियोगिता में 24 विश्वविद्यालयों के 471 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं.
Khelo India: यूपी के गोरखपुर (Gorakhpur) में चल रही 'खेलो इंडिया' रोइंग प्रतियोगिता में सितारों के चमक बिखेरने का सिलसिला लगातार जारी है. गोरखपुर की रामगढ़ झील में बीते 3 दिनों से चल रही इस प्रतियोगिता में एक से एक खिलाड़ी उभरकर सामने आ रहे हैं. रोइंग प्रतियोगिता के 2000 मीटर की स्पर्धा में अलग-अलग विश्वविद्यालय के युवा खिलाड़ियों ने जीत का परचम लहरा कर लोगों का ध्यान आकर्षित किया. फर्स्ट सेकंड और थर्ड स्थान प्राप्त करने पर उन्हें गोल्ड सिल्वर और ब्रांच मेडल देकर सम्मानित किया गया. दर्शकों की जोरदार तालियों की गड़गड़ाहट के बीच पदक पाकर उनके चेहरे खिल उठे.
गोरखपुर में 27 मई से पांच दिवसीय खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी रोइंग गेम्स प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है. रोइंग प्रतियोगिता में 24 विश्वविद्यालयों के 471 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं. सोमवार को तीसरे दिन 2000 मीटर की प्रतिस्पर्धा पूरी होने के बाद खिलाड़ियों को पदक देकर सम्मानित किया गया. जिला पंचायत अध्यक्ष साधना सिंह बतौर मुख्य अतिथि इस अवसर पर उपस्थित रहीं. उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. 2000 मीटर की रिंग प्रतियोगिता में 25 विश्वविद्यालयों के कुल 36 युवा खिलाड़ियों को गोल्ड सिल्वर और ब्रोंज मेडल देकर सम्मानित किया गया. 31 मई को खेल राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद्र यादव के हाथों खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा.
खिलाड़ियों में दिखा गजब का उत्साह
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के तहत गोरखपुर के रामगढ़ताल में आयोजित रोइंग प्रतियोगिता में 2000 मीटर की दूरी में सोमवार को पदकों के लिए 15 इवेंट्स में नौकादौड़ हुई. इस दौड़ में पंजाब के विश्वविद्यालयों के खिलाड़ियों को रामगढ़ताल का पानी खूब भाया. एकल दो स्पर्धाओं में (महिला-पुरुष) गोल्ड मेडल यूनिवर्सिटी ऑफ कलकत्ता के नाम भले रहे. लेकिन समग्रता में पदक बटोरने में पंजाब के खिलाड़ियों का जलवा दिखा. पंजाब के विश्वविद्यालयों ने सर्वाधिक पदक अपने नाम किए. खिलाड़ियों ने मोदी-योगी सरकार, स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया और स्थानीय प्रशासन की तरफ से किए गए इंतजामों की दिल खोलकर तारीफ की.
2000 मीटर की रोइंग में फाइनल मुकाबले सोमवार सुबह सात बजे से प्रारंभ हुए. कुल 15 कैटगरी में स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक के लिए महिला व पुरुष खिलाड़ियों ने सारा जोर एक दूसरे से आगे निकलने में लगाया. पुरुष वर्ग सिंगल स्कल में यूनिवर्सिटी ऑफ कलकत्ता के प्रतीक गुप्ता, लाइटवेट सिंगल में स्कल में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मोहाली के मलक सिंह तथा महिला वर्ग सिंगल स्कल में यूनिवर्सिटी ऑफ कलकत्ता की श्वेता व लाइटवेट सिंगल में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी की स्वीटी नैन सबसे आगे रहीं.
खिलाड़ियों ने खुलकर की खेलों की तारीफ
पंजाब यूनिवर्सिटी की युवा खिलाड़ी दिलजीत कौर ने कहा कि उन्हें गोल्ड मेडल मिला है. उन्हें रोइंग के लिए यहां पर अच्छा फ्यूचर दिखाई दे रहा है. नए युवा खिलाड़ियों के लिए काफी संभावनाएं दिख रही हैं. यहां पर काफी सुविधाएं भी खिलाड़ियों को दी गई हैं. यहां सुविधाएं और संसाधन मिलेगा, तो अन्य बच्चों का भी रुझान इस फील्ड में होगा. रामगढ़ झील काफी अच्छी है. यहां का पानी भी काफी अच्छा है और वाटर स्पोर्ट्स कंपलेक्स में सुविधाएं भी काफी अत्याधुनिक है. इस आयोजन के लिए वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देती हैं.
हरियाणा की रहने वाली स्वीटी ने बताया कि उन्होंने सिंगल स्पर्धा में गोल्ड मेडल हासिल किया है. वे स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया उड़ीसा में प्रैक्टिस करती हैं. उन्होंने लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी को रिप्रेजेंट किया है. यहां पर भविष्य में इंटरनेशनल टूर्नामेंट की संभावनाएं दिखाई दे रही है. धीरे-धीरे सुविधाएं बढ़ती हैं. वे नेशनल गेम्स के लिए तैयारी कर रही है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी है. भारत को पदक दिलाना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि सीएम योगी के नेतृत्व में यहां सब बेस्ट होता हुआ दिखाई दे रहा है.
सीएम योगी को किया धन्यवाद
इसी तरह कोलकाता की श्वेता ब्रह्मचारी ने कहा कि वो यूपी गवर्नमेंट को धन्यवाद कहना चाहती हैं क्योंकि यहां पर इतना बढ़िया अरेंजमेंट खिलाड़ियों के लिए किया गया है. रामगढ़ ताल और वाटर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धा के लिहाज से तैयार किया गया है. पंजाब से आए खिलाड़ी शोभित पांडेय और करणवीर सिंह ने कहा कि उन्हें यहां आकर काफी अच्छा लगा है. उन्होंने 2000 मीटर की डबल स्पर्धा में संयुक्त रूप से गोल्ड मेडल हासिल किया है.
पदक विजेताओं को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती साधना सिंह, महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, जीडीए उपाध्यक्ष महेद्र सिंह तंवर, जीडीए सचिव यूपी सिंह, एडीएम सिटी विनीत सिंह, एसपी ट्रैफिक डॉ एमपी सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट अंजनी सिंह, अपर सिटी मजिस्ट्रेट राजीव कुमार, अर्जुन अवार्डी रोइंग ओलंपियन कैप्टन दलवीर सिंह, स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के उप निदेशक अतुल कुमार सिंह, हॉकी यूपी के उपाध्यक्ष धीरज सिंह हरीश, रोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव एमवी श्रीराम, यूपी रोइंग एसोसिएशन के सचिव सुधीर शर्मा, हरीश शर्मा आदि ने पदक पहनाकर और शुभंकर देकर पुरस्कृत किया.
इन खिलाड़ियों ने जीते मेडल
- 2000 मीटर दूरी रोइंग के अंतिम परिणाम में पुरुष वर्ग, सिंगल स्कल में स्वर्ण पदक यूनिवर्सिटी ऑफ कलकत्ता के प्रतीक गुप्ता, रजत पदक पंजाब यूनिवर्सिटी के प्रद्युम्न सिंह, कांस्य पदक यशवंत राव चव्हाण महाराष्ट्र ओपन यूनिवर्सिटी के धनंजय निकम को मिला.
- लाइटवेट सिंगल स्कल में स्वर्ण पदक चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मोहाली के मलक सिंह, रजत पदक लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के गोविंद सिंह राजपूत, कांस्य पदक पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के सिमरनजीत को मिला,
- डबल कॉक्सलेस पेयर में स्वर्ण पदक पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के सुखदीप सिंह व आदित्य सिंह, रजत पदक पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के किशन व रवि, कांस्य पदक कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के अंकित व प्रिंस को मिला.
- डबल स्कल में स्वर्ण पदक पंजाबी यूनिवर्सिटी के करनवीर व शोभित, रजत पदक चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के हरविंदर व जसवीर, कांस्य पदक पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के विजय व लोकेश को.
- क्वाड्रपल (मेन 4) में स्वर्ण पदक पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़, रजत पदक कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी, कांस्य पदक चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मोहाली के खाते में गया.
- क्वाड्रपल स्कल में स्वर्ण पदक गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, रजत पदक पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़, कांस्य पदक पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला.
- लाइटवेट डबल स्कल में स्वर्ण पदक पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के रविंदर व दिनेश कुमार, रजत पदक गुरु नानकदेव यूनिवर्सिटी के तरुण व प्रभाकर, कांस्य पदक कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के राहुल व अजय को गया.
- लाइटवेट क्वाड्रपल में स्वर्ण पदक पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला, रजत पदक कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी, कांस्य पदक पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़.
- महिला वर्ग सिंगल स्कल में स्वर्ण पदक यूनिवर्सिटी ऑफ कलकत्ता की श्वेता, रजत पदक पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला की अमनदीप कौर व कांस्य पदक पीईएस यूनिवर्सिटी बैंगलोर की मंशा एसएम को मिला,
- डबल स्कल में स्वर्ण पदक पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ की खुशप्रीत कौर व दिलजोत कौर, रजत पदक केआईआईटी यूनिवर्सिटी की अरुनप्रीत व अविनाश कौर, कांस्य पदक गुरु नानकदेव यूनिवर्सिटी की मोनिका व नीलम को मिला.
- डबल कॉक्सलेस पेयर में स्वर्ण पदक यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास की भगवती आर व फती सिउबा, रजत पदक केरला यूनिवर्सिटी की अरुंधति व देवप्रिया, कांस्य पदक ओस्मानिया यूनिवर्सिटी की कीर्तिरमन व भारती.
- क्वाड्रपल (वुमेन 4) में स्वर्ण पदक केरला यूनिवर्सिटी, रजत पदक गुरु यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास, कांस्य पदक पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़
- लाइटवेट सिंगल स्कल में स्वर्ण पदक लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी की स्वीटी नैन, सिल्वर पदक ओस्मानिया यूनिवर्सिटी की बी हेमलथा, कांस्य पदक सावित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी की अनीता.
- लाइटवेट डबल स्कल में पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ की गुरबानी व पूनम, रजत पदक गुरु नानकदेव यूनिवर्सिटी की ज्योति व विंध्या, कांस्य पदक केरला यूनिवर्सिटी की अनघा व आर्या.
- क्वाड्रपल स्कल में स्वर्ण पदक पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़, कांस्य पदक गुरु नानकदेव यूनिवर्सिटी, कांस्य पदक सावित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी को मिला.
ये भी पढ़ें- Uttarakhand News: इस सीट से त्रिवेंद्र सिंह रावत लड़ने चाहते हैं लोकसभा चुनाव, इन नेताओं से की मुलाकात