Gorakhpur: गोरखपुर में पहली बार रोइंग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता, 24 यूनिवर्सिटी के 471 खिलाड़ी लेंगे भाग, जानिए और क्या होंगे कार्यक्रम
Gorakhpur News: गोरखपुर के रामगढ़ ताल में 27 से 31 मई तक खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स रोइंग प्रतियोगिता का आयोजन होगा. खिलाड़ी उत्तर प्रदेश की नृत्य कलाओं और लोकगायन का आनंद भी ले सकेंगे.
UP News: खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स रोइंग प्रतियोगिता (Khelo India University Games Rowing Competition) में देशभर से 471 खिलाड़ी भाग लेने आ रहे हैं. गोरखपुर की रामगढ़ताल (Ramgarh Tal) में 27 से 31 मई तक रोइंग प्रतियोगिता चलेगी. 24 विश्वविद्यालयों के खिलाड़ियों को खेल प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा. खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश की कला-संस्कृति से भी रूबरू कराया जाएगा. रोइंग प्रतियोगिता में शामिल होने आ रहे खिलाड़ी उत्तर प्रदेश की नृत्य कलाओं और लोकगायन का आनंद भी ले सकेंगे. खिलाड़ी गोरखनाथ मंदिर और तथागत की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर का दर्शन भी करेंगे.
गोरखपुर में पहली बार रोइंग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने कहा कि पहली बार उत्तर प्रदेश में वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. प्रतियोगिता रोइंग यानी वाटर स्पोर्ट्स में करियर बनाने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. मंत्री गिरीश चन्द्र यादव सोमवार शाम 5 बजे गोरखपुर के रामगढ़ताल पहुंचे. उन्होंने 27 से 31 मई तक होने वाली खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स रोइंग प्रतियोगिता की तैयारियों का निरीक्षण किया. उनके साथ अपर मुख्य सचिव खेल नवनीत सहगल भी थे. रामगढ़ताल का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में तैयारियों का निरीक्षण किया.
उन्होंने एनेक्सी भवन में अधिकारियों संग आयोजन को सफल बनाने के लिए बैठक भी की. गिरीश चन्द्र यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा है कि खेलो इंडिया गेम्स के प्रतिभागी प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और विकास की बदली तस्वीर का भी गवाह बनें. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आयोजन को सफल बनाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ें. खिलाडि़यों और दर्शकों के लिए किसी भी तरह की असुविधा नहीं होने पाए.
मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने कहा कि अपर मुख्य सचिव खेल नवनीत सहगल की देखरेख में संपूर्ण आयोजन की रूपरेखा तय की गई है. मेजबान शहरों में प्रतियोगिता के साथ सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया जायेगा. आयोजन में विभिन्न विधाओं के कलाकारों की प्रस्तुतियां होंगी. उन्होंने कहा कि अन्य खेलों में भी खिलाड़ियों को अवसर दिलाने के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है. उन्हें अच्छे प्रशासनिक पदों पर नौकरी के अवसर भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में गोरखपुर में पहली बार रोइंग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता हो रही है. प्रतियोगिता को सफल बनाने और आगे वाटर स्पोर्ट्स के क्षेत्र में नए द्वार खोलने की हम सबकी जिम्मेदारी बढ़ जाती है. टीम वर्क से जिम्मेदारी को पूरा कर पूरे देश में गोरखपुर और उत्तर प्रदेश का मान बढ़ाना है. बैठक में अपर मुख्य सचिव खेल नवनीत सहगल ने कहा कि रोइंग प्रतियोगिता पूरे यूपी के लिए शानदार अवसर है. रोइंग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता पूर्वी उत्तर प्रदेश समेत समूचे राज्य में खिलाड़ियों की नई पौध तैयार करने का बड़ा माध्यम भी बनेगी.
अलग-अलग दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी तैयारी
जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने बताया कि गोरखपुर के रामगढ़ताल में रोइंग प्रतियोगिता होगी. बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह एवं सांस्कृतिक केंद्र में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा. सांस्कृतिक संध्या के आयोजन की जिम्मेदारी उप निदेशक संस्कृति, डॉ. मनोज गौतम को दी गई है. खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग दिन मयूर नृत्य, राई नृत्य, धोबिया नृत्य, इंद्रासनी नृत्य, कथक नृत्य और लोकगायन के कार्यक्रम होंगे. कलाकारों के चयन की प्रक्रिया अंतिम दौर में है. स्थानीयता का पुट देते हुए सांस्कृतिक आयोजन वाराणसी, नोएडा और लखनऊ में भी खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के दौरान होंगे.
जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स को बहुआयामी दृष्टिकोण से आयोजित किया जा रहा है. प्रतियोगिता में देशभर से विश्वविद्यालयों के खिलाड़ी प्रदेश आएंगे. ऐसे में उनके लिए उत्तर प्रदेश की बदलती तस्वीर, विरासत, कला-संस्कृति और प्रमुख पर्यटन स्थलों को जानने का भी अवसर होगा. प्रतियोगिता को यादगार बनाने के लिए खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स को सिर्फ प्रतिभा प्रदर्शन तक सीमित नहीं रखा गया है.
मेजबान जिलों के अधिकारी मिलजुल कर काम कर रहे हैं. अपर मुख्य सचिव खेल नवनीत सहगल जिलों में प्रशासन और खेल विभाग के अधिकारियों से संपर्क में बने हुए हैं. उनके दिशानिर्देश पर खिलाड़ियों को बेहतरीन सुविधाएं, पर्यटन, कला-संस्कृति के अवलोकन का भी इंतजाम किया जा रहा है. गोरखपुर भी खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के मेजबान शहरों में से एक है. रामगढ़ताल में 27 से 31 मई तक रोइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. रोइंग प्रतियोगिता के कुल 30 इवेंट्स में देशभर से 471 महिला-पुरुष खिलाड़ियों का पंजीकरण हो चुका है.
गोरखपुर आने वाले खिलाड़ियों, कोच और सपोर्टिंग स्टाफ को गोरखनाथ मंदिर और कुशीनगर का भ्रमण कराया जाएगा. कुशीनगर भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली है और देश-दुनिया के पर्यटक बड़ी संख्या में आते हैं. खिलाड़ियों को गोरखनाथ मंदिर और कुशीनगर भ्रमण के दौरान सुविधाजनक तरीके से आवागमन और लंच की व्यवस्था की जिम्मेदारी क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी रविंद्र मिश्रा को सौंपी गई है. यूपी की मेजबानी में होने जा रहे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स से प्रदेश में खेलों का नया माहौल बनने के साथ पर्यटन स्थलों की भी ब्रांडिंग होगी.
सभी मेजबान शहरों में प्रतिभागियों को प्रमुख पर्यटन स्थलों का भ्रमण भी कराया जाएगा. खेलो इंडिया की रोइंग प्रतियोगिता की मेजबानी गोरखपुर को मिली है. गोरखपुर आने वाले खिलाड़ी नाथपंथ के विश्व विख्यात गोरखनाथ मंदिर और कुशीनगर में तथागत भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली का भी दर्शन करेंगे. स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के दिशा-निर्देशों के मुताबिक रोइंग प्रतियोगिता में 2000 मीटर और 500 मीटर के लिए पुरूष वर्ग में 8-8 और महिला वर्ग में 7-7 इवेंट होंगे.
24 विश्वविद्यालयों के कुल 471 खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग
गोरखपुर के रामगढ़ताल में होने वाले सभी 30 इवेंट में देश भर से अलग-अलग 24 विश्वविद्यालयों के कुल 471 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे. साथ में कोच और सपोर्टिंग स्टाफ भी होंगे. इस अवसर पर मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी, जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश, सीडीओ संजय मीना, एसपी सिटी कृष्ण विश्नोई, एडीएम सिटी विनीत सिंह, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी रविंद्र मिश्रा, उप निदेशक संस्कृति डॉ. मनोज गौतम, सीएमओ डॉ. आशुतोष दूबे, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी आले हैदर, जिला सूचना अधिकारी प्रशांत श्रीवास्तव मौजूद रहे.
एलएन मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा, गुरु नानक देव विश्वविद्यालय अमृतसर, गुरु काशी विश्वविद्यालय पंजाब, केआईआईटी भुवनेश्वर, महात्मा फुले कृषि विद्यापीठ रहुरी महाराष्ट्र, एमआईटी आर्ट, डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी विश्वविद्यालय पुणे, उस्मानिया विश्वविद्यालय हैदराबाद, पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़, पीपुल्स एजुकेशन सोसायटी (पीईएस) विश्वविद्यालय बंगलुरु, पंजाब विश्वविद्यालय पटियाला, शिवाजी विश्वविद्यालय कोल्हापुर, श्री रामचंद्र इंस्टिट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च चेन्नई, सिस्टर निवेदिता विश्वविद्यालय कोलकाता, सावित्री बाई फुले विश्वविद्यालय पुणे, मद्रास विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ विश्वविद्यालय मोहाली, राजेंद्र सिंह विश्वविद्यालय प्रयागराज, कलकत्ता विश्वविद्यालय, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी फगवाड़ा, केरला विश्वविद्यालय, यशवंतराव चव्हाण महाराष्ट्र ओपन यूनिवर्सिटी नासिक, भारती विद्यापीठ पुणे, खुशाल दास विश्वविद्यालय राजस्थान, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से खिलाड़ियों ने पंजीयन कराया है.