UP News: गोरखपुर (Gorakhpur) में लंपी वायरस (Lumpy Virus) को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जानवरों को खतरनाक लंपी स्किन डिजीज से बचाने के‍ लिए जागरूकता अभियान के तहत वाहनों को शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में रवाना किया गया है. शहर और ग्रामवासियों को इस बीमारी के बारे में जानकारी दी जाएगी. गोरखपुर मंडल को पांच लाख वैक्‍सीन (Vaccine) भी शासन ने उपलब्‍ध कराया है.


पशुओं को लगाई जाएगी अब वैक्सीन


गोरखपुर के सीडीओ संजय कुमार मीणा और जिला पशु चिकित्‍साधिकारी डॉ. बीपी सिंह ने लंपी वायरस से बचाव के लिए जागरूकता वैन को हरी झंडी देकर रवाना किया. इस अवसर पर मुख्‍य विकास अधिकारी संजय कुमार मीणा ने बताया कि लंपी स्किन डिजीज का प्रकोप पश्चिमी यूपी में अधिक है. यहां पर इसका प्रकोप नहीं है. आज पशु आश्रय स्‍थल शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने के लिए हरी झंडी देकर रवाना किया गया है. गोरखपुर और आसपास के जिलों के लिए शासन की ओर से पांच लाख वैक्‍सीन मिली है. उन्‍होंने बताया कि गोशालाओं में वैक्‍सीन लगाई जाएगी. 


PFI के ठिकानों पर रेड के बाद ब्रजेश पाठक बोले- नेटवर्क ध्वस्त किया जा रहा, लोग सर्विलांस पर, करेंगे कड़ी कार्रवाई


घर-घर जाकर किया जा रहा जागरूक


मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि लंबी वायरस को लेकर घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. उन्‍होंने बताया कि टीम गोशालाओं के साथ नगर निगम और ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर जानवरों को टीकाकरण करेगी. जिला पशु चिकित्‍साधिकारी डॉ. बी. पी. सिंह ने कहा कि बीमारी को फैलने नहीं दिया जाएगा. प्रदेश सरकार की आकांक्षाओं के अनुरूप ही हर जिले में बीमारी को फैलने से रोकने का प्रयास किया जा रहा है. पशु स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीम जिले में बीमारी को फैलने से रोकने के लिए मुस्‍तैद है. टीम शासन की मंशाओं पर खरा उतरने का प्रयास कर रही है.


ये भी पढ़ें -


Fatehpur News: फतेहपुर जेल में बंद कैदी की तबियत बिगड़ने के बाद मौत, हत्या मामले में जेल में था बंद