'Gorakhpur Link ExpressWay सबसे बड़ा गोरखधंधा' अखिलेश यादव का योगी सरकार पर बड़ा हमला
Samajwadi Party के राष्ट्रीय अध्यक्ष Akhilesh Yadav ने Gorakhpur Link ExpressWay योजना में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे को लेकर योगी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. दरअसल सरकार ने गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर यात्रियों के लिए हाई-स्पीड कॉरिडोर को सुरक्षित बनाने के लिए advanced traffic management system स्थापित करने का फैसला किया है.
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के बाद, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर UPEIDA ATMS लगाया जाएगा. गोरखपुर एक्सप्रेस वे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को गोरखपुर से जोड़ेगा. सरकार की इसी योजना से संबंधित एक खबर की कतरन साझा करते हुए अखिलेश ने सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. अखिलेश ने आरोप लगाया है कि यह एक्सप्रेसवे 6 लेन का बनने वाला था लेकिन इसे चार लेन का ही बनाया गया.
सोशल मीडिया साइट एक्स पर अखिलेश ने लिखा है- गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे गोरखधंधे का सबसे बड़ा रास्ता बनने जा रहा है. 6 की जगह 4 लेन बनने के बाद भी, प्रति किमी देश का सबसे महँगा एक्सप्रेसवे बनने का (महाभ्रष्टाचारी) रिकार्ड भी इसी के नाम है.
कन्नौज सांसद ने लिखा- क्या ऐसा कोई मॉनिटरिंग सिस्टम भाजपा सरकार के ऊपर निगाह रखने के लिए नहीं बन सकता जो बेलगाम भाजपाइयों को नियम और क़ानून तोड़ने व महाभ्रष्टाचार की गलत लेन में बेतहाशा रफ़्तार से अपनी गाड़ी दौड़ाने से रोक सके. सपा नेता ने लिखा- ‘व्यवस्था’ किसी एडवांस मैनेजमेंट सिस्टम से नहीं, सही नीयत से शासन-प्रशासन चलाने से सुधरती है.
यूपी की सियासत में 1 हफ्ते से चल रही महाभारत, 10 सीटों के कुरुक्षेत्र में कौन मारेगा बाजी?