Gorakhpur News: यूपी के गोरखपुर (Gorakhpur) में लूट का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. लूट की वजह जानने के बाद अधिकारी भी हैरत में आ गए हैं. लुटेरे ने आईपीएल (IPL) सट्टे में रुपये हारने की वजह से लूट की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी ने बैंक से प्रधानमंत्री आवास योजना के 50 हजार रुपए निकालकर बाहर आ रही लाभार्थी महिला से लूट की वारदात को अंजाम दिया.
आरोपी ने महिला को बैंक से रुपये निकालते देखा और उसकी पीछा करना शुरू कर दिया. महिला जब ऑटो से उतरी तो आरोपी उसका पैसों से भरा बैग लूटकर फरार हो गया, लेकिन ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे कैद हो गई, जिसके बाद लुटेरे की पहचान कर ली गई और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. हालांकि पुलिस को इसके लिए काफी मशक्कत भी करनी पड़ी, 7 दिनों तक करीब 65 सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए, तब कहीं जाकर पुलिस आरोपी तक पहुंच सकी.
ऐसे आरोपी तक पहुंची पुलिस
गोरखपुर के एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बुधवार को पुलिस लाइन्स के व्हाइट हाउस सभागार में घटना का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि 16 मई को दोपहर डेढ़ बजे रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर आजाद चौक के पास महिला ने पंजाब नेशनल बैंक से प्रधानमंत्री आवास योजना के खाते में आए रुपये निकाले और उसे गिनने लगी. बैंक में रेकी करने पहुंचे आरोपी ने अधिक रुपये गिनते हुए देख लिया. इसके बाद आरोपी ने महिला का पीछा किया. महिला टेंपो में बैठकर जाने लगी तो आरोपी ने उसका पीछा किया, जैसे महिला जीडीए पेट्रोल पंप हाउस लहसड़ी रोड पर उतरी, तो आरोपी ने उसका बैग छीन लिया और फरार हो गया.
पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए बैंक के सीसीटीवी फुटेज से उसकी पहचान की. इसके बाद घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिल गए. इसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए 7 दिनों में 65 सीसीटीवी कैमरे चेक किए, जिसके बाद पुलिस उसके घर तक पहुंच गई.
आरोपी की पहचान बलिया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के महावरी घाट के रहने वाले आदित्य गुप्ता के रूप में हुई है. वो वर्तमान में रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के कान्हा उपवन के पास फलमंडी स्थित न्यू शिवपुरी कॉलोनी में रहता रहा है. पुलिस ने आरोपी के पास से लूट के 50 हजार रुपये और घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली है. उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 392 के तहत केस दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.