Gorakhpur Loot: यूपी के गोरखपुर (Gorakhpur) की पुलिस (Police) ने चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इन बदमाशों ने 13 फरवरी को एक गैस एजेंसी के मालिक से तमंचे की नोक पर 6 लाख 24 हजार रुपये की लूट की थी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने इस बदमाशों की तलाश शुरू की थी, जिसके बाद इन चारों को पकड़ लिया गया. पुलिस को लुटेरों के पास से लूट के रुपये और लूट में इस्‍तेमाल होने वाली चोरी की चार बा‍इक बरामद हुई है. ये बदमाश बिना नंबर प्लेट की बाइक का इस्तेमाल करते थे. 


एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 13 फरवरी को गुलरिहा थानाक्षेत्र में लुटेरों ने बगैर नंबर प्‍लेट की बाइक से शिव शक्ति गैस एजेंसी के मैनेजर संदीप कुमार पाण्‍डेय से दिनदहाड़े 6 लाख 24 हजार रुपये लूट लिए थे. इस घटना को अंजाम देने वाले लुटेरों ने तमंचे के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया था. यही नहीं कुछ दिन पहले भी इन्होंने इसी तरह की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने सर्विलांस और सीसीटीवी में कैद लुटेरों के हुलिए के आधार पर उनकी तलाश शुरू की. 


सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग


एसएसपी ने कहा कि एसपी नॉर्थ मनोज कुमार अवस्‍थी के न‍िर्देशन में गुलरिहा पुलिस, क्राइम ब्रांच, एसओजी और सर्विलांस टीम को लुटेरों की तलाश में लगाया गया. जिसके बाद पुलिस को सफलता मिली और चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन बदमाशों की पहचान विजय कुमार भारती, पवन, अनिरुद्ध और श्रीकेश के रूप में हुई है. आरोपियों के पास से नकदी और अन्‍य दस्‍तावेजों के अलावा लूट में इस्‍तेमाल की गई पिस्‍टल, चोरी की चार बाइक बरामद हुई हैं. 


आरोपियों ने पूछताछ में 1 फरवरी को भारत फाइनेंशियल इंक्‍लूशन लिमिटेड समूह से रुपये, मोबाइल, टैब, बायोमैट्रिक, नकद 51,125 लूट करना स्‍वीकार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी विजय और श्रीकेश घटना के पहले रेकी करते हैं. इसके बाद पवन और अनिरुद्ध के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम देते थे. दोनों ही घटनाओं में लूट का तरीका एक जैसा होने के साथ ही लूट करने वाले आरोपियों के हुलिए के आधार पर सीसीटीवी से मिलान के बाद सर्विलांस की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली.


पुलिस टीम को 25 हजार का इनाम


आरोपी श्रीकेश तीन साल पहले गैस एजेंसी में काम करता रहा है. उसने रेकी कर अपने साथियों अनिरुद्ध, पवन कुमार, विजय कुमार भारती के साथ घटना को अंजाम देने में मुख्‍य भूमिका निभाई. इन बदमाशों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. एसएसपी ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. 


ये भी पढ़ें- UP Budget Session 2023: कानपुर देहात कांड पर सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष, हंगामेदार रहेगा बजट सत्र