Gorakhpur News: गुरु गोरक्षनाथ की तपोभूमि गोरखपुर, भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या, प्रदेश की राजधानी एवं प्रख्यात पर्यटन स्थलों से युक्त लखनऊ व संगम नगरी प्रयागराज तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को एक साल पूरा हो गया. इस के ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 जुलाई को गोरखपुर रेलवे स्टेशन से हरी झंडी देकर रवाना किया था. इस ट्रेन के चलने से सांस्कृतिक, सामाजिक, औद्योगिक व आर्थिक विकास को गति मिली है.

 

पूर्वोत्तर रेलवे पर तीव्रगामी एवं आरामदायक यात्रा के नए युग की शुरुआत आज से एक साल पहले 7 जुलाई को हुई. जब गोरखपुर जंक्शन स्टेशन पर आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर-लखनऊ वाया अयोध्या वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह गाड़ी पूर्वोत्तर रेलवे की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है, जिसकी लोकप्रियता को देखते हुए इसी साल 12 मार्च से इस गाड़ी का मार्ग विस्तार प्रयागराज तक कर दिया गया है. विस्तारित मार्ग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. 

 

हफ्ते में 6 दिन चलाई जा रही वंदे भारत

22549/22550 गोरखपुर-प्रयागराज वाया अयोध्या धाम-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में 6 दिन चलाई जा रही है. इस गाड़ी की आक्यूपेंसी 100 प्रतिशत से अधिक है. 22549/22550 गोरखपुर-प्रयागराज वाया अयोध्या धाम-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस के संचलन से गुरु गोरक्षनाथ की तपोभूमि गोरखपुर, भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या, प्रदेश की राजधानी एवं प्रख्यात पर्यटन स्थलों से युक्त लखनऊ व संगम नगरी प्रयागराज से सीधी ट्रेन सुविधा से जुड़ गया है. इससे सांस्कृतिक, सामाजिक औद्योगिक व आर्थिक विकास को गति मिली है.

 

22549/22550 गोरखपुर-प्रयागराज वाया अयोध्या धाम-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस जनसामान्य में काफी लोकप्रिय हुई है. यह गाड़ी पर्यावरण के अनुकूल है. क्योंकि इसमे लगे एसी 15 प्रतिशत अधिक ऊर्जा की बचत करते है. इस गाड़ी में ट्रैक्शन मोटर धूलरहित स्वच्छ एयर कूलिंग के साथ यात्रा अधिक आरामदायक है. इस गाड़ी में एयर प्यूरीफिकेशन के लिए रूट माउण्टेड पैकेज यूनिट फोटो-कैटेलिटिक अल्ट्रवायलट एयर प्यूरीफिकेशन सिस्टम लगाया गया है. 

 

गाड़ी के सभी श्रेणियों के लिए साइड रिक्लाइनर सीट की सुविधा उपलध कराई गई है. इस सेमी-हाईस्पीड ट्रेन सेट है, जो पूरी तरह से स्वदेेशी है. ट्रेन में आन बोर्ड वाई-फाई इन्फोटेनमेंट, जीपीएस आधारित यात्री सूचना प्रणाली आकर्षक इंटीरियर टच-फ्री सुविधाओं के साथ बायो वैक्यूम प्रसाधन, डिफ्यूज्ड एल.इ.डी. लाइटिंग, हर सीट के नीचे चार्जिंग प्वाइंट, एग्जीक्यूटिव क्लास में घूमने वाली सीटे लगाई गई है. 

 

वंदे भारत ट्रेन पहली सालगिरह आज

ट्रेन को भारतीय रेलवे के ग्रीन फुटप्रिंट को बढ़ाने के लिए ट्रेन की डिजाइन ऐसी की गई है, जिसमें उन्नत रिजनरेटिव ब्रेकिंग के साथ लगभग 30 प्रतिशत तक बिजली की बचत हो रही है. पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने कहा कि यह पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय के लिए हर्ष का विषय है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक साल पहले 7 जुलाई को वंदे भारत एक्सप्रेस को गोरखपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था.

 

अब इस ट्रेन का विस्तार हो चुका है, जो प्रयागराज तक चल रही है. आज आधुनिक यात्री सुविधाओं से लैस यह ट्रेन रेलवे की राजस्व को भी बढ़ा रही है और इसके साथ ही धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन स्थलों की सैर भी करा रही है.