Gorakhpur-Lucknow Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय यूपी दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी आज शाम को गोरखपुर पहुंचेंगे जहां वो गीता प्रेस के शताब्दी समारोह में हिस्सा लेंगे. इसके बाद गोरखपुर में बन रहे रेलवे स्टेशन का निरक्षण करेंगे और गोरखपुर से लखनऊ रूट पर हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे. जिसके बाद 9 जुलाई से ये ट्रेन नियमित रूप से गोरखपुर से लखनऊ के बीच में चलना शुरू हो जाएगी. जिसके लिए टिकटों की बुकिंग भी शुरू हो गई है.


देश की हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत गोरखपुर-लखनऊ के बीच 302 किमी की दूरी 3 घंटे 15 मिनट से भी कम समय में पूरे करेगी. ये एक्सप्रेस ट्रेन गोरखपुर से सुबह 06.05 बजे चलेगी और उसी दिन सुबह 10.20 बजे लखनऊ पहुंचेगी. वहीं लौटते समय लखनऊ-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस शाम 07.15 बजे लखनऊ से चलेगी और उसी दिन रात 11.25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. रास्ते में यह ट्रेन बस्ती और अयोध्या स्टेशनों पर रुकेगी. 


पीएम मोदी आज दिखाएं हरी झंडी


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इस बीच इस ट्रेन के लिए टिकटों की बुकिंग भी अब शुरू हो गई है. अगर आपको इस ट्रेन से यात्रा करनी है तो आप आईआरसीटीसी एप या वेबसाइट पर जाकर अपनी टिकटों की बुकिंग करा सकते हैं या फिर रेलवे स्टेशन काउंटर पर जाकर टिकट ले सकते हैं. यह ट्रेन शनिवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलेगी. 


वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन टिकट ऑनलाइन कैसे बुक करें?
- सबसे पहले आईआरसीटीसी ई-टिकटिंग वेबसाइट irctc.co.in पर जाएं या IRCTC टिकट बुकिंग एप पर लॉग इन करें 
- 'ट्रेन' का विकल्प चुने और 'बुक टिकट' पर क्लिक करें
- इसके बाद कहां से कहां तक जाना है इसके स्टेशन का नाम दर्ज करें
- यात्रा की तारीख का चयन करें और ट्रेन सर्च पर क्लिक करें
- 'वंदे भारत एक्सप्रेस' नाम से ट्रेन को सलेक्ट करें और चेयर कार या एक्जीक्यूटिव चेयर कार को सलेक्ट करें
- यात्री का विवरण भरें और भुगतान करें


आपको बता दें कि लखनऊ से गोरखपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सात चेयर-कार और एक एग्जीक्यूटिव-कार सहित आठ कोच हैं. इस ट्रेन में कुल 556 लोग यात्रा कर सकते हैं और वंदे भारत ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी. इस ट्रेन के किराये की बात करें तो यात्रियों को गोरखपुर से लखनऊ तक की यात्रा के लिए चेयर कार के लिए लगभग 724 रुपये और एक्जीक्यूटिव कार के लिए लगभग 1470 रुपये का भुगतान करना होगा.


ये भी पढ़ें- Uniform Civil Code: सपा सांसद एसटी हसन बोले- 'मुसलमान नहीं मानेंगे यूसीसी, हमारे लिए कुरान सर्वोपरि है..'