Gorakhpur-Madgaon Special Train: भारतीय रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती संख्या और उनकी सुविधा को देखते हुए गोरखपुर से मडगांव के लिए स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू किया है, जो कल से यानी 27 नवंबर से चलने लगेगी. गोरखपुर से मडगांव के लिए चलने वाली 05029 गोरखपुर-मडगांव एक्सप्रेस शनिवार को गोरखपुर से सुबह 8.45 बजे चलेगी.
गोरखपुर-मडगांव एक्सप्रेस ट्रेन खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल, झांसी, भोपाल, इटारसी, खंडवा, भुसावल, मनमाड, कल्याण, पनवेल, रोहा, चिपलूण रत्नागिरी, कणकवली, सावंतवाडी, थिविम और करमली स्टेशन पर रुकेगी और फिर रात 11:55 बजे मंडगाव पहुंचेगी.
गोरखपुर-मडगांव एक्सप्रेस ट्रेन में 15 स्लीपर कोच लगेंगे. पेंट्रीकार की सुविधा रहेगी. इसके साथ ही रेलवे बोर्ड ने ट्रेन में आरक्षण के लिए नोटिफिकेशन भी जारी किया है. इसके अलावा रेलवे ने यात्रियों से किसी भी जानकारी के लिए रेल हेल्पलाइन नंबर 139 पर संपर्क करने और http://www.indianrail.gov.in या NTES App देखने के लिए कहा है.
आपको बता दें कि पहली बार यूपी के गोरखपुर और लखनऊ से गोवा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. अभी तक लखनऊ से गोवा जाने के लिए कोई भी सीधी ट्रेन नहीं थी. गोवा जाने वाले यात्रियों को झांसी स्टेशन से गोवा एक्सप्रेस में सवार होना पड़ता था या इसके अलावा यात्रियों को पहले लखनऊ से मुंबई जाना पड़ता था फिर वहां से गोवा के लिए दूसरी ट्रेन पकड़नी पड़ती थी. फिलहाल रेलवे गोरखपुर से मडगांव के लिए इस ट्रेन का संचालन ट्रायल के रुप में कर रहा है. जल्द ही रेलवे इसे नियमित चलाने की शुरुआत कर देगा.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: मायावती को लगा बड़ा झटका, एक और विधायक ने छोड़ा पार्टी का दामन