UP MLC Election Result 2022: गोरखपुर-महराजगंज (Gorakhpur Maharajganj) स्‍थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी चुनाव में बीजेपी प्रत्‍याशी सीपी चंद ने रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की है. यहां बीजेपी के सीपी चंद की सपा के रजनीश यादव से सीधी टक्‍कर रही है लेकिन पहला रुझान आने के साथ ही बीजेपी प्रत्‍याशी की बढ़त आखिरकार बड़ी जीत में तब्‍दील हो गई. सीपी चंद को 4,839 मत मिले, तो वहीं सपा के रजनीश यादव को महज 407 मतों पर संतोष करना पड़ा. सीपी चंद ने 4,432 मतों के अंतर से जीत हासिल की.


शुरुआती रुझान में ही बढ़त मिली
गोरखपुर के टाउनहाल कचहरी क्‍लब भवन में सुबह 8 बजे से काउंटिंग की प्रक्रिया शुरू हुई. पहले मतों को मिक्‍स किया गया. इसके बाद मतों की छटनी के साथ ही अवैध मतों को छांटकर किनारे कर दिया गया. 10 बजे पहले रुझान में ही बीजेपी के सीपी चंद को बढ़त मिल गई. इसके बाद 11.15 बजे आए परिणाम में बीजेपी प्रत्याशी सीपी चंद को विजयी घोषित कर दिया गया.


UP MLC Election Result 2022: एमएलसी चुनाव में BJP की बड़ी जीत पर योगी आदित्यनाथ की पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?


एआरओ/एडीएम एफआर ने क्या बताया
एआरओ/एडीएम एफआर राजेश कुमार सिंह ने बताया कि उनके यहां मतगणना कार्य सम्‍पन्‍न हो चुके हैं. 5,365 मत पड़े थे, जिनमें से 119 मत अवैध हैं. 5,246 मत वैध हैं. बीजेपी प्रत्‍याशी सीपी चंद को 4,839 मत, तो वहीं सपा प्रत्‍याशी रजनीश यादव को 407 मत मिले. सीपी चंद ने 4,432 मतों के अंतर से जीत हासिल की. उन्‍होंने बताया कि आयोग को परिणाम भेज दिए गए हैं. विजयी प्रत्‍याशी को प्रमाणपत्र दिया जा रहा है.


गोरखपुर-महराजगंज स्‍थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी चुनाव में 33 बूथों पर कुल 5,482 मतदाता रहे हैं. इनमें गोरखपुर में 21 और महराजगंज में 12 बूथों पर 5,365 मत पड़े. गोरखपुर में कुल 3,252 मतदाता रहे हैं. इनमें से 3,190 ने मताधिकार का प्रयोग किया. महराजगंज में कुल 2,230 मतदाता रहे हैं. इनमें से 2,175 ने मतदान किया. गोरखपुर में 98.09 तो वहीं महराजगंज में 97.53 मतदान प्रतिशत रहा है. दोनों जगहों का मिलाकर कुल मतदान प्रतिशत 97.87 रहा है.  


UP MLC Election Result: जौनपुर में बीजेपी की बड़ी जीत, बृजेश सिंह ने सपा के मनोज यादव को 2357 वोटों से हराया