Gorakhpur Mahotsav 2023: गोरखपुर महोत्सव के समापन में बॉलीवुड सिंगर और पद्मश्री पुरस्‍कार से सम्‍मानित पार्श्‍व गायक सोनू निगम (Sonu Nigam) ने अपनी आवाज का जादू बिखेर दिया. उन्हें देखने को लिए यहां हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी. महोत्सव में सोनू निगम ने ऐसा अपनी सुरीली आवाज से ऐसा समा बांधा कि देर रात तक लोग उनके गीतों (Sonu Nigam Song) पर लहराते हुए दिखाई दिए. खचाखच भरे पंडाल में लोग मोबाइल फोन पर सोनू निगम को कैद करने के लिए बेताब दिखे. उनके गीतों का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोलता रहा.


गोरखपुर के चंपा देवी पार्क में तीन दिवसीय गोरखपुर महोत्‍सव के समापन समारोह में देर रात 10 बजे बॉलीवुड के पार्श्‍व गायक सोनू निगम मंच पर पहुंचे. इसके पहले खचाखच भरे पंडाल में भीड़ को बेकाबू होता देखकर, गोरखपुर के सांसद और अभिनेता रविकिशन ने मंच पर पहुंचकर लोगों को शांति बनाए रखने की अपील की. स्‍टेज पर पहुंचते ही सोनू निगम ने गोरखपुर के लोगों को नमस्‍कार किया, तो दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों ने ता‍लियों की गड़गड़ाहट के साथ स्‍वागत किया. उन्‍होंने भी हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन स्‍वीकार किया.


सोनू निगम के गानों पर झूमते रहे लोग


गोरखपुर के लोगों का तीन साल का इंतजार शुक्रवार को खत्म हुआ. बॉलीवुड के फेमस सिंगर सोनू निगम की सुरीली आवाज में गाए गए गीतों पर पूरा शहर मस्ती में झूमने को मजबूर हो गया. हजारों की संख्या में लोग सोनू निगम नाइट में उन्हें सुनने के लिए पहुंचे थे. तीन साल के लंबे इंतजार के बाद सोनू ने लोगों की उम्मीदों पर खरे उतरते एक से बढ़कर एक गानों की बेहतरीन प्रस्तुति देकर लोगों का मन जीत लिया. इस दौरान लोग उनके गानों में झूम उठे. सोनू निगम ने लोगों को अपने रोमांटिक, फास्ट म्यूजिक, सूफी तमाम तरह के गाने सुनाए. 


सोनू निगम ने कार्यक्रम की शुरुआत ‘पम...परारारा...पम’ गाने से शुरुआत कर सर्दियों में कांप रही पब्लिक में गर्मी का जोश भर दिया. इसके बाद उन्होंने अपने तमाम गानों से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. देर रात तक लोग उनके गानों पर नाचते रहे. आखिर में उन्होंने फिल्म 'अग्निपथ' के गाने 'अभी मुझमें कही..' के साथ कार्यक्रम का समापन किया.


ये भी पढ़ें- मोदी कैबिनेट में फेरबदल में यूपी के इन दिग्गजों को मिल सकती है जगह, जानिए- किसका घट सकता है कद?