Gorakhpur News: यूपी के गोरखपुर में हर साल की तरह इस साल भी तीन दिवसीय गोरखपुर महोत्‍सव का आगाज 10 जनवरी को होगा. यूपी के पर्यटन एवं संस्‍कृति मंत्री जयवीर सिंह इसका उद्घाटन करेंगे. 12 जनवरी को समापन के मुख्‍य महोत्‍सव में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ पुरस्‍कार वितरण के साथ उद्बोधन देंगे. 10 जनवरी को बॉलीवुड नाइट में बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल और 12 जनवरी को सूफी नाइट में ऋचा शर्मा सुरों की महफिल सजाएंगी. इसके अलावा भोजपुरी नाइट, कुंभ पर आधारित लघु नाटक, कथक, लोक गायन और भजन की प्रस्‍तुति से कलाकार लोगों को कड़ाके की ठंड में गर्मी का अहसास कराएंगे.


गोरखपुर के मंडलायुक्त कार्यालय में मंडलायुक्त अनिल ढींगरा, जिलाधिकारी कृष्‍णा करुणेश और वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर ने संयुक्त रूप से मंगलवार 7 जनवरी को बताया कि गोरखपुर महोत्‍सव को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं. गोरखपुर के रामगढ़ताल स्थित चंपा देवी पार्क में 10, 11 और 12 जनवरी को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गोरखपुर महोत्‍सव का आयोजन किया जा रहा है. इसके अलावा एक सप्‍ताह यानी 16 जनवरी तक विविध आयोजन भी होंगे. इस बार भी स्‍थानीय कलाकारों को मंच देने का पूरा प्रयास किया गया है. इसके लिए चयन की प्रक्रिया चल रही है. स्‍थानीय प्रशासन के साथ ही पुलिस और अन्‍य सभी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए जी-जान से जुटे हुए हैं.


गोरखपुर महोत्सव आयोजन रोजगार सृजन में वृद्धि करेगा
गोरखपुर महोत्सव का आयोजन 10 से 16 जनवरी तक किया जा रहा है. महोत्सव अवधि में विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा स्टॉल/प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. गोरखपुर महोत्सव के आयोजन के माध्यम से जहां एक ओर गोरखपुर में पर्यटन सांस्कृतिक गतिविधियों के प्रचार प्रसार को उत्तरोत्तर गति प्राप्त होगी, वहीं दूसरी ओर आगन्तुक देशी-विदेशी पर्यटकों सहित स्थानीय जनता को भी एक ही स्थान पर कला, संस्कृति एवं गीत संगीत एवं क्रीड़ा का अद्भुत समागम प्राप्त हो सकेगा. महोत्‍सव में गोरखपुर के इतिहास से जुड़ी आध्यात्मिक, सांस्कृतिक, स्वतंत्रता व अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं से परिचय कराने वाली प्रदर्शनी का भी आयोजन हो रहा है. इसके आयोजन से गोरखपुर के समेकित पर्यटन विकास एवं पर्यटन महत्व के साथ अधिकाधिक देशी-विदेशी अतिथियों का आगमन एवं अवस्थान हो सकेगा, जिससे स्थानीय स्तर पर अधिकाधिक पूंजी निवेश एवं युवाओं के रोजगार सृजन में उत्तरोत्तर वृद्धि हो सकेगी.


गोरखपुर महोत्सव का उद्घाटन 10 जनवरी को सुबह 11 बजे समारोह चम्पा देवी पार्क में यूपी के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह करेंगे. उद्घाटन के अवसर पर समीक्षा शर्मा द्वारा गणेश वंदना एवं गुरु गोरखनाथ पर आधारित बैले कत्थक नृत्य की प्रस्तुति की जाएगी. दोपहर 3.00 बजे से 3.30 बजे तक मानवेन्द्र त्रिपाठी व उनकी टीम की ओर से महाकुम्भ पर आधारित विशेष लघु नाटक का मंचन किया जायेगा. दोपहर 3.30 बजे से शाम 7 बजे तक सबरंग कार्यक्रम के अंतर्गत स्थानीय स्तर के उच्च कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी. शाम 7 बजे से बॉलीवुड नाईट में बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल सुरों से कड़ाके की ठंड में गर्मी का अहसास कराएंगे.


महोत्सव में नृत्य और गायन प्रस्तुतियां भी होंगी
11 जनवरी को सुबह 10 बजे से मुख्य मंच पर स्कूली बच्चों के कार्यक्रम प्रारम्भ होंगे. दोपहर में टेलेन्ट हंट के अंतर्गत चयनित कलाकारों द्वारा गायन एवं नृत्य की प्रस्तुतियां होंगी. दोहपर 1 बजे से लोकरंग कार्यक्रम के अंतर्गत स्थानीय स्तर के उच्च कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएगी. शाम 4.45 बजे से 5 बजे तक प्रयागराज की वर्षा मिश्रा कत्थक नृत्य और लोकगायक आशुतोष श्रीवास्‍तव लोक गायन की प्रस्तुति दी जाएगी. शाम 5 बजे से 5.45 बजे तक राजस्‍थान की लोकनृत्‍यांगना ममता देवी लोक नृत्य चकरी की प्रस्तुति देंगी. शाम 5.45 बजे से 6.30 बजे तक बुंदेलखंड के लोक गायक जितेन्‍द्र चौरसिया आल्‍हा की प्रस्‍तुति देंगे. शाम 6.30 बजे से 7 बजे तक मुंबई की राधा श्रीवास्‍तव भोजपुरी लोक गायन प्रस्‍तुत करेंगी. इसके बाद शाम 7 बजे से भोजपुरी नाइट में गायक रितेश पाण्‍डेय सुरों से समां बाधेंगे.


गोरखपुर महोत्सव का समापन 12 जनवरी को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के हाथों सम्‍पन्‍न होगा. इस दौरान उनका उद्बोधन भी होगा. इस अवसर पर सम्‍मान समारोह, महोत्‍सव की स्‍मारिका अभ्‍युदय का विमोचन, सांसद रविकिशन शुक्‍ला का काव्‍य पाठ होगा. मध्‍य प्रदेश के इंदौर के सुधीर व्‍यास द्वारा दोपहर 3 बजे भजन की प्रस्‍तुति दी जाएगी. इसके पूर्व सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक लोकरंग में स्‍थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्‍तुति दी जाएगी. शाम 5 बजे से 7 बजे तक सबरंग कार्यक्रम में उच्च कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी. शाम 7 बजे से सूफी नाइट में बॉलीवुड सिंगर ऋचा शर्मा द्वारा सूफी गायन की प्रस्तुति दी जाएगी.


महोत्सव में नाट्य प्रस्तुतिकरण भी किया जाएगा
इसके अलावा 13 जनवरी को अपराह्न 3 बजे से शाम 7 बजे तक महाकुंभ के शुभारम्भ के सुअवसर पर मुंबई से आए अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर प्रख्यात भजन सम्राट ओमप्रकाश के साथ अन्य राष्ट्रीय स्तर के अन्य कलाकारों द्वारा भजन संध्या के अंतर्गत भजन गायन की प्रस्तुति होगी. 10 से 12 जनवरी तक प्रतिदिन शाम को बाबा गम्भीरनाथ प्रेक्षागृह में विभिन्न नाट्य/थिएटर समूहों द्वारा "मुंशी प्रेमचंद कृत निमंत्रण, हरिश्चन्द्र तारामती, वसीयत, एक था गधा "अलादाद खान", महारथी, रावण अभी जिंदा है" नाटक प्रस्तुत किए जाएंगे. 10 से 16 जनवरी 2025 तक चम्पा देवी पार्क में शिल्प प्रदर्शनी, कृषि प्रदर्शनी, उद्यान प्रदर्शनी, विज्ञान प्रदर्शनी, मण्डलीय सरस मेला, पुस्तक मेला के साथ साथ विभिन्न सरकारी विभागों की प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी. इसमें 250 स्टॉल चम्पा देवी पार्क में लगाये जाएंगे. आगन्तुक व पर्यटकों के खानपान के लिए फूड स्टॉल भी लगाए जाएंगे.


गोरखपुर महोत्सव 2025 में इस वर्ष कृषि प्रदर्शनी के अंतर्गत कृषि विभाग द्वारा आधुनिक फार्मिंग के साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों से किसान भाइयों अवगत कराया जाएगा. इसी प्रकार उद्यान विभाग द्वारा आधुनिक बागवानी से अवगत कराया जाएगा. शिल्प प्रदर्शनी में इस वर्ष उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, गुजरात, बिहार, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, पंजाब सहित अन्य राज्यों से शिल्पियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है. प्रदेश के विभिन्न जनपदों से भी इस वर्ष शिल्पियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है. इसमें सहारनपुर फर्नीचर, बनारसी साड़ी, खुर्जा पोट्री, भदोही कालीन, लखनऊ चिकन आदि प्रमुख हैं. स्थानीय उत्पाद में टेराकोटा व रेडीमेड गारमेंट भी प्रदर्शित किया जाएगा. ओडीओपी से सम्बन्धित स्टॉल भी महोत्सव में प्रदर्शित किए जाएंगे.


गोरखपुर महोत्सव में पुस्तक मेला भी आयोजन किया जाएगा
गोरखपुर महोत्सव में 10 से 16 जनवरी तक नेशनल बुक ट्रस्ट द्वारा पुस्तक मेला का आयोजन किया जा रहा है. इसके अंतर्गत विभिन्न प्रकाशनों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है. स्थानीय स्तर पर गीता प्रेस द्वारा भी पुस्तक मेला में प्रतिभाग किया जा रहा है. पुस्तक मेला में स्थानीय जनता के लिए इस वर्ष अत्यन्त महत्वपूर्ण साहित्य एवं पुस्तकों का संग्रह उपलब्ध रहेगा. गोरखपुर महोत्सव में 10 से 16 जनवरी तक मण्डलीय सरस मेला में गोरखपुर मण्डल में एनआरएलएम के अंतर्गत संचालित स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा तैयार उत्पादों का विक्रय एवं प्रदर्शन किया जाएगा.


10 से 12 जनवरी तक यूथ पॉवर एसोसिएशन द्वारा महोत्सव स्थल पर स्वच्छता एवं सामाजिक विषयों पर शहर के प्रमुख स्थलों पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा चम्पादेवी पार्क में डमरू दल, आजमगढ़ द्वारा डमरू वादन, विपुल पाण्डेय द्वारा शंखनाद एवं खजान सिंह नगाड़ा दल, मथुरा द्वारा ढोल-नगाड़ा वादन प्रस्तुत किया जाएगा. 10 से 13 जनवरी तक गुरु गोरखनाथ के जीवन पर सचल प्रदर्शनी एवं स्वामी विवेकानन्द जी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन चम्पा देवी पार्क में किया जाएगा.


15 जनवरी को चंपा देवी पार्क में गोरखपुर के स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. 16 जनवरी को चंपा देवी पार्क में कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया जायेगा. खेल पर्यटन के विकास के उद्देश्य से महोत्सव अवधि के दौरान विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं जैसे- बैडमिंटन, कुश्ती, फुटबॉल, जिम्नास्टिक, हैण्डबॉल, बाक्सिंग, वालीबाल, टेबल टेनिस, कबड्डी, हाफ मैराथन, विकलांग ट्राई साइकिल रेस, हॉकी, बास्केटबॉल आदि का आयोजन क्षेत्रीय क्रीड़ा मैदान पर किया जाएगा. इसके साथ ही रोइंग प्रतियोगिता का आयोजन रामगढ़ताल में किया जाएगा.


यह भी पढ़ें-'ईमान वालों, अब तो जाग जाओ', अलीगढ़ में विवादित पोस्टर से मचा बावल, अब एक्शन में पुलिस