Gorakhpur Suicide: गोरखपुर (Gorkhapur) में रविवार सुबह अचानक उस वक्त सनसनी फैल गई जब शहर के दक्षिणी ग्रामीण छोर पर स्थित गांव में लोगों ने एक घर से धुआं उठता हुआ देखा. ग्रामीण जब घर में गए तो एक कमरे से तेज धुआं निकल रहा था. लोगों ने जब जोर लगाकर दरवाजा खोला तो वहां का मंजर देखकर सन्न रह गए. कमरे में एक शख्स की लाश जल रही थी जबकि बगल के बिस्तर पर पत्नी और दो मासूम बच्चों की लाश पड़ी हुई थी. इस घटना के बाद पुलिस (Police) के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए भेज दिया. 


दरअसल गोरखपुर के गोला थानाक्षेत्र के देवकली गांव में 42 साल के इन्‍द्र बहादुर मौर्य, अपनी पत्नी सुशीला और दो बच्‍चों 10 साल की चांदनी और 8 साल के आर्यन के साथ रहता था. इन्‍द्र बहादुर सब्‍जी बेचकर परिवार का भरण-पोषण करता था लेकिन रविवार की सुबह 8 बजे ग्रामीणों ने खेत में काम करने के दौरान उसके घर से धुआं उठता हुआ देखा. जिसके बाद गांववालें वहां पहुंचे, लेकिन उन्हें कमरा अंदर से बंद मिला, जिसके बाद ग्रामीणों ने दरवाजे को जोर देकर खोला, जिसके बाद अंदर का दृश्‍य देखकर सन्‍न रह गए. जहां इंद्र बहादुर का शव जल रहा था जबकि बगल के ही बिस्तर पर पत्नी और बच्चों का शव पड़ा था. 


मामले की जांच में जुटी पुलिस


ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना गोला पुलिस और आलाधिकारियों को दी, जिसके बाद गोरखपुर के जिलाधिकारी कृष्‍णा करुणेश, एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर, एसपी साउथ एके सिंह, फोरेंसिक टीम, डॉग स्‍क्‍वायड समेत भारी संख्‍या में पुलिसकर्मी पहुंच गए. आलाधिकारियों ने घटनास्‍थल की पड़ताल की और आसपास के लोगों से पूछताछ की. 


पारिवारिक कलह और कर्ज की बात आई सामने


 गोरखपुर के एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी. इस गांव में रहने वाले इन्‍द्र बहादुर मौर्य, उनकी पत्नी और दो बच्चों का शव मिला है. इद्रबहादुर का शव जलता हुआ मिला, जिसके बाद उन्होंने आग को तत्काल बुझाया और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में जानकारी इकट्टठा की जा रही है. मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. घटना के पीछे पारिवारिक कलह और कर्ज की बात सामने आ रही है. पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है.


ये भी पढ़ें- UP Politics: RSS प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया, अब पूछा तीखा सवाल