Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जिसे जानकर हर कोई हैरान हो गया है. यहां पूरे परिवार को घर में कैद कर जिंदा जलाने की कोशिश की गई है. इस घटना में परिवार के छह लोग बुरी तरह झुलस गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों की निगरानी में घायलों का उपचार किया जा रहा है. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
दरअसल, गोरखपुर के चिलुआताल थानाक्षेत्र के दहला गांव में दो छोटे भाई समेत पूरे परिवार को जिन्दा जलाने की कोशिश की गई, भाई ने घर में बाहर से ताला लगाकर आग लगा दी. आग लगने से परिवार के छः लोग बुरी तरह झुलस गए. शुक्रवार की रात वारदात को अंजाम दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, आरोपी बेचन निषाद (40 वर्ष) शुक्रवार की रात छोटे भाई बृजेश निषाद (32 वर्ष) और अरविंद निषाद (30 वर्ष) के कमरे में आग लगाने के बाद बाहर से ताला लगाकर फरार हो गया.
फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
घटना के वक्त बृजेश निषाद, उनकी पत्नी मधु (28 वर्ष), बेटी रिद्धिमा (3 वर्ष) और दूसरा भाई अरविंद निषाद, उनकी पत्नी माला (25 वर्ष) के साथ दूसरे कमरे में सो रहे थे. आरोपी बेचन ने पत्नी-बच्चों को पहले ही मायके भेज दिया था, बेचन हरियाणा के पानीपत में काम करता है. जबकि बृजेश और अरविंद मुम्बई में काम करते हैं, 4 दिसम्बर को अरविंद की शादी हुई है. बताया गया कि, पारिवारिक क्लेश की वजह से वारदात को अंजाम देकर आरोपी बड़ा भाई फरार हो गया. चिलुआताल थाना पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है.
ये भी पढ़ें: इलाहाबाद HC के जस्टिस शेखर यादव के समर्थन में CM योगी बोले- 'नोटिस दे दिया, तनिक भी शर्म नहीं'