Gorakhpur News: मुंबई से गोरखपुर (Gorakhpur) आ रही इंडिगो की फ्लाइट में सिगरेट का कश लगाना यात्री को महंगा पड़ गया. क्रू मेंबर्स ने उसे पकड़कर उसकी सिगरेट बुझाई और फ्लाइट के गोरखपुर लैंड करते ही एयरपोर्ट सुरक्षा अधिकारियों ने यात्री को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. गोरखपुर की कैंट पुलिस ने एयरलाइंस की सुरक्षा अधिकारी की तहरीर पर केस दर्ज करते हुए यात्री को गिरफ्तार कर लिया है. एयरपोर्ट पर तैनात पुलिसकर्मी और एयरपोर्ट सुरक्षाकर्मियों को चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं कि यात्री लाइटर लेकर कैसे फ्लाइट में बैठ गया,
गोरखपुर के लिए मुंबई से उड़ी इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट रोजाना दोपहर 3.35 बजे मुंबई से उड़ान भरकर शाम 6 बजे गोरखपुर पहुंचती है. गुरुवार को भी इस फ्लाइट ने मुंबई से अपने निर्धारित समय पर उड़ान भरी. गोरखपुर पहुंचने से कुछ देर पहले अचानक फ्लाइट में फायर अलार्म बजने लगा. अलार्म बजते ही फ्लाइट कैप्टन समेत सभी क्रू मेंबर अलर्ट हो गए.चलती फ्लाइट में चेकिंग शुरू की गई तो एक एक युवक टॉयलेट में सिगरेट पीते हुए पकड़ा गया. क्रू मेंबर्स ने उसे पकड़कर तत्काल सिगरेट बुझवाई.
यात्री को पुलिस को सौंपा गया
सिगरेट पी रहे यात्री ने बताया कि उसका नाम कृष्ण कुमार मिश्रा है. वो देवरिया के बरियापुर करौदी बाजार का रहने वाला है. एयरलाइंस के सुरक्षा अधिकारी सत्येंद्र ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले किया. गोरखपुर के कैंट सर्किल के सीओ योगेन्द्र सिंह ने बताया यात्री के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. फ्लाइट के क्रू मेंबर्स की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से बच गया. एयरपोर्ट पर तैनात पुलिसकर्मी और एयरपोर्ट सुरक्षाकर्मियों को चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं. यात्री सिगरेट और उसे जलाने के लिए लाइटर लेकर कैसे फ्लाइट में बैठ गया, यह बेहद गंभीर विषय है.
यह भी पढ़ें:-