Gorakhpur: 'बदला' लेने के लिए गोरखनाथ मंदिर में बम होने की फैलाई झूठी खबर, ट्रैफिक पुलिस ने डांटा था
बिहार के रहने वाले एक व्यक्ति ने गोरखपुर में ऐसी हरकत की कि पुलिस के परेशानी खड़ी हो गई. पुलिस इसलिए भी परेशान हो गई कि क्योंकि यह गोरखनाथ मंदिर सुरक्षा से जुड़ा मामला था.
UP News: गोरखपुर (Gorakhpur) जिले की कैंट थाना पुलिस ने गोरखनाथ मंदिर (Gorakhpur Mandir) में बम होने की झूठी सूचना देने के आरोप में कार्मल रोड के पास से 24 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 478, 471और 182 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
पुलिस ने बताया कि बिहार के वैशाली जिला निवासी कुरबान अली (24) ने रविवार को पुलिस कंट्रोल रूम को डायल-112 पर फोन करके सूचना दी कि केक के डिब्बे में बम लेकर चार लोग गोरखनाथ मंदिर के मुख्य द्वार से घुसे हैं. उसने खुद को बिहार के वैशाली का रहने वाला बताया और गोरखपुर के गोलघर में फ्लैट नंबर-3 में रहता है और जब पुलिस ने सर्विलांस की मदद से नाम, पता और लोकेशन चेक करने की कोशिश की तो पता फर्जी निकला. पुलिस ने उससे संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उसका फोन भी स्विच ऑफ आ रहा था.
इसलिए दे डाली बम की झूठी खबर
कैंट थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) शशि भूषण राय ने बताया कि हालांकि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार देर रात मालकिन होटल के पास कार्मल रोड से उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में कुर्बान अली ने बताया कि वह बिहार के वैशाली का रहने वाला है और गोरखपुर के औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक बेकरी में सामान की डिलीवरी करता है. उसने पूछताछ में पुलिस को बताया कि रविवार की सुबह जब वह सामान देने जा रहा था तो धर्मशाला बाजार के पास एक पुलिस कॉन्स्टेबल ने उसे यातायात नियमों का उल्लंघन करने के लिए डांटा और उसे बहुत बुरा लगा, तभी उसने गोरखपुर पुलिस को सबक सिखाने के लिए उसने 112 नंबर पर बम होने की फर्जी सूचना दी. एसएचओ ने बताया, उसने कहा कि जब उसके पास कई फोन आने लगे तो उसने फोन बंद कर दिया और बाद में पुलिस ने उसे पकड़ लिया. उल्लेखनीय है कि गोरखनाथ मंदिर नाथ संप्रदाय की शीर्ष पीठ है और इस पीठ के महंत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं.
ये भी पढ़ें -
Haldwani News: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण का मुद्दा, 5 जनवरी को होगी सुनवाई