Holi 2024: होली के रंग पर भारी चुनावी रण, 'योगी-मोदी' की धूम, राजस्थानी पगड़ी की भी डिमांड
UP News: गोरखपुर में होली के त्योहार के पहले व्यापारियों में खासा उत्साह दिखाई देखने को मिला. चाइनीज के जगह ज्यादा इंडियन पिचकारियां देखने को मिली. मोदी-योगी चित्र वाली पिचकारी की डिमांड भी बढ़ी है.
![Holi 2024: होली के रंग पर भारी चुनावी रण, 'योगी-मोदी' की धूम, राजस्थानी पगड़ी की भी डिमांड Gorakhpur market Pichkari with Modi Yogi picture popular Rajasthani turban also demand ann Holi 2024: होली के रंग पर भारी चुनावी रण, 'योगी-मोदी' की धूम, राजस्थानी पगड़ी की भी डिमांड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/23/4f9ef9474c9fdbc245df907af05a3f251711178283385856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gorakhpur News: गोरखपुर में होली के त्योहार के पहले पिचकारियों के बाजार में तेजी से व्यापारियों में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है. थोक व्यापारी जहां उम्मीद से पहले ही सारा माल बिक जाने से खुश हैं. तो वही बाजार से मोदी-योगी और बुलडोजर वाली पिचकारी की शॉर्टेज हो गई है. व्यापारी बताते हैं कि अभी भी इन पिचकारियों की डिमांड है, लेकिन माल नहीं मिल पा रहा है. हालांकि कुछ दुकानों पर अभी भी खास डिमांड वाली मोदी-योगी की फोटो लगी पिचकारियां दिखाई दे रही हैं. चाइनीज पिचकारी बाजार से गायब है. इंडियन पिचकारियों ने इसकी जगह ले ली है.
गोरखपुर के पाण्डेय हाता, शाहमारुफ, घंटाघर और साहबगंज किराना मंडी में अलग-अलग तरह की पिचकारियां थोक बाजार में बिक रही है. समय से पहले ही थोक बाजार से अधिकतर पिचकारियों के बिक जाने से व्यापारियों में खासा उत्साह है. मोदी-योगी गमछा और राजस्थानी पगड़ी भी खूब बिक रही है. तो वहीं गदर-2 के हैमर वाली पिचकारी भी सभी को लुभा रही है. हैमर वाली पिचकारी तो बाजार से गायब हो गई. बच्चों के पसंदीदा डोरेमोन, मोटू-पतलू और अन्य कार्टून किरदारों के चित्र लगी पिचकारी अभी खासी पसंद की जा रही हैं.
मोदी-योगी चित्र वाले पिचकारी की डिमांड
गोरखपुर के साहबगंज किराना मंडी के व्यापारी विनोद कुमार चौधरी कहते हैं कि इस बार का बाजार बहुत अच्छा है. पिचकारी की काफी अच्छी डिमांड रही है. मोदी-योगी के चित्र लगी पिचकारी की भी काफी डिमांड रही है. उन्होंने बताया कि होलसेल के बाजार में बुलडोजर वाली पिचकारी अलग-अलग दामों पर छह तरह की उपलब्ध रही है, लेकिन उसकी शॉर्टेज है. गदर-2 के हैमर वाली पिचकारी की भी शार्टेज हो गई है. बाजार में 10 रुपए से लेकर 1500 रुपए तक की पिचकारी उनके पास है.
इस बार मोदी-योगी गमछा के साथ ही गदर-2 के हैमर वाली पिचकारी की खूब डिमांड है. यही वजह है कि बाजार में इनकी शार्टेज हो गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होली पर गोरखपुर के लोगों को आशीर्वाद देने के लिए आते हैं. इस बार भी आशीर्वाद देने आ रहे हैं. इसका भी असर बाजार में दिख रहा है. बाजार में 10 रुपए से लेकर एक से डेढ़ हजार रुपए तक की पिचकारी यहां मौजूद है. अधिकतर दुकानों पर खास पिचकारियां समय से पहले ही खत्म हो चुकी हैं. यही वजह है कि दुकानदार भी खासे उत्साहित हैं.
चाइनीज पिचकारियां बाजार से गायब
इस बार भी चाइनीज पिचकारियां बाजार से गायब हैं. व्यापारियों ने बताया कि इस बार बाजार में इंडिया मेड पिचकारियां ही दिखाई दे रही है. इस बार सारा नया-नया आइटम दिखाई दे रहा है. चाइना का माल नहीं आ रहा है. व्यापारी विक्की पटवा बताते हैं कि 10 साल से वे पिचकारी का व्यापार कर रहे हैं. मिलिट्री की बंदूकों और दो नाली राइफल की शक्ल की पिचकारी हैं. मोदी-योगी पिचकारी भी उनके पास रही है, लेकिन बिक गई हैं. उनके पास 15 रुपए से लेकर 500 तक की पिचकारी हैं.
ये भी पढ़ें: बदायूं हत्याकांड पर सीएम योगी की पहली प्रतिक्रिया, इशारों में दी चेतावनी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)