Gorakhpur News: पूरे भारत देश सहित यूपी में प्रचंड गर्मी ने लोगों का हाल-बेहाल कर दिया है. हीट वेव जहां जानलेवा साबित हो रही है, तो वहीं मौसम विज्ञानी और आपदा विशेषज्ञ के अलावा चिकित्सक भी लोगों को बचाने की सलाह दे रहे हैं. यूपी के गोरखपुर में भी अधिकतम तापमान ने मई माह में बीते 19 वर्ष का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बुधवार 29 मई को अधिकतम तापमान 44 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. जो सामान्य से 6.4 डिग्री अधिक है. इसके पहले 31 मई 2005 को अधिकतम तापमान 44.1 डिसे रिकार्ड किया गया था.


गोरखपुर में मई माह में भीषण गर्मी और हीटवेव से सड़कों पर निकलना मुश्किल हो गया है. मई माह में तापमान रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. बुधवार को अधिकतम तापमान ने पिछले 19 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 29 मई को अधिकतम तापमान 44 डिसे और न्यूनतम तापमान 28 दिन से रिकॉर्ड किया गया. अधिकतम तापमान सामान्य से 6.4 डिसे अधिक है. 


क्या बोले मौसम वैज्ञानिक कैलाश पांडे
मौसम विज्ञानी कैलाश पांडे ने बताया कि गोरखपुर में 31 मई 2005 को इसके पहले तापमान 44.01 डिसे दर्ज किया गया था. बुधवार को तापमान ने 19 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. उन्होंने बताया कि अभी हीट वेव चलती रहेगी, हालांकि दो दिनों में बारिश होने की संभावना है. लेकिन ह्यूमिडिटी अधिक होने की वजह से गर्मी से राहत मिलती हुई नहीं दिखाई दे रही है. 29 मई को आद्रता (ह्यूमिडिटी) का अधिकतम स्तर 60 % दर्ज किया गया है.


4 जून तक अधिक रहेगा तापमान
गोरखपुर में 30 मई को अधिकतम तापमान 42 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29  डिग्री रहने की संभावना है. तो वहीं 31 मई को अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री, 1 जून को अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री, 2 और 3 जून को अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहने की संभावना है. 4 जून को अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम 28 डिग्री रहने की संभावना है.


क्या बोले जिला आपदा विशेषज्ञ
गोरखपुर के जिला आपदा विशेषज्ञ गौतम गुप्ता ने बताया कि अधिकतम तापमान अपने रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया है. हीट वेव के खतरे के लिए अलर्ट जारी किया गया है. जरूरी काम न हो तो अपने घर में रहे. बाहर निकलने वाले नौकरी पेशा लोग अपने शरीर को कपड़ों से ढककर  निकले. इसके साथ ही तरल पेय पदार्थ का सेवन करते रहे. 


ये भी पढ़ें: यूपी में जानलेवा गर्मी, अब तक 50 से ज्यादा की मौत, इन 10 शहरों में सबसे ज्यादा पारा