Gorakhpur Mayor Election Result: कौन होगा गोरखपुर का मेयर? BJP के डॉ मंगलेश और सपा की काजल निषाद के बीच है कड़ी टक्कर
Gorakhpur Mayor Election Result: गोरखपुर में मेयर पद के लिए वोटों की गिनती जारी है. यहां बीजेपी के डॉ मंगलेश श्रीवास्तव और समाजवादी पार्टी की काजल निषाद के बीच कड़ा मुकाबला है.
![Gorakhpur Mayor Election Result: कौन होगा गोरखपुर का मेयर? BJP के डॉ मंगलेश और सपा की काजल निषाद के बीच है कड़ी टक्कर Gorakhpur Mayor Election Result 2023 Updates BJP Dr Manglesh Srivastava Kajal Nishad SP Gorakhpur Mayor Election Result: कौन होगा गोरखपुर का मेयर? BJP के डॉ मंगलेश और सपा की काजल निषाद के बीच है कड़ी टक्कर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/13/eafb420ff4f3e1af9888a052f322f3d81683954886213209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gorakhpur Mayor Election Result: उत्तर प्रदेश में हुए शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. इसी के साथ आज 17 नगर निगमों में महापौरों और नगरसेवकों और नगर पालिका परिषदों के साथ-साथ नगर पंचायतों के अध्यक्षों और सदस्यों के लिए परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी.
जहां राज्य की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) शहरी स्थानीय निकायों में अपना दबदबा कायम रखने की उम्मीद कर रही है तो वहीं समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) और कांग्रेस जैसी विपक्षी पार्टियों की निगाहें अपनी खोई हुई जमीन को फिर से हासिल करने पर लगी हैं. वहीं सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर में मेयर के परिणाम पर भी सभी की निगाहें लगी हुई हैं.
गोरखपुर में बीजेपी के डॉ मंगलेश आगे
पूर्वी यूपी के बेहद अहम और मुख्यमंत्री योगी के संसदीय क्षेत्र गोरखपुर में मेयर पद के लिए मतों की गिनती जारी है. यहां बीजेपी के डॉ मंगलेश श्रीवास्तव की कड़ी टक्कर समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी काजल निषाद और बीएसपी के नवल किशोर से है. हालांकि बीजेपी के उम्मीदवार डॉ मंगलेश फिलहाल वोटों की गिनती में आगे चल रहे हैं.
गोरखपुर में बीजेपी और सपा में है कड़ा मुकाबला
बता दें कि बीजेपी डॉ मंगलेश श्रीवास्तव के जरिए कायस्थों को साधना चाहती है. डॉ मंगलेश चार दशक पहले संघ से जुड़े थे. वे संघ के अनुषांगिक संगठन संस्कार भारती के महामंत्री रहे उन्होंने कानपुर के GSVM मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस और एमडी की है. वे इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की गोरखपुर इकाई के अध्यक्ष भी रहे हैं. वहीं समाजवादी पार्टी की काजल निषाद ने भोजपुरी फिल्मों में अभिनय से पहचान बनाई है. वे 2022 में कैंपियरगंज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुकी हैं. उन्होंने 2012 में गोरखपुर ग्रामीण से कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था.
बता दें कि गोरखपुर में मेयर पद के लिए 4 मई को पहले चरण में वोटिंग हुई थी. यहां इस बार मेयर पद के लिए 13 कैंडिडेट्स की किस्मत दांव पर लगी है.
ये भी पढ़ें: -UP Nikay Chunav Results 2023 Live: यूपी नगर निकाय चुनाव में BJP को बढ़त, मेरठ में मेयर पद पर सपा आगे
निकाय चुनाव के नतीजों के लिए- https://www.abplive.com/elections/up-nagar-nikay-chunav
नगर निगम मेयर के लिए- https://www.abplive.com/elections/up-nagar-nikay-chunav/nagar-nigam-mayors-list
नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए- https://www.abplive.com/elections/up-nagar-nikay-chunav/nagar-panchayat-adhyaksh-winners
नगर पालिका परिषद के लिए- https://www.abplive.com/elections/up-nagar-nikay-chunav/nagar-palika-parishad-winners-list
वार्ड के नतीजों के लिए- https://www.abplive.com/elections/up-nagar-nikay-chunav/up-ward-wise-winners
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)