Gorakhpur News: महायोगी गोरखनाथ यूनिवर्सिटी में अब बीएएमएस कोर्स के साथ एमबीबीएस की पढ़ाई भी शुरु होने जा रही है. आरोग्यधाम गोरखपुर में चंद औपचारिकताओं के पूरा होने के बाद इसी सत्र 2024-25 से एमबीबीएस की पढ़ाई भी शुरू होने की पूरी उम्मीद है. यूनिवर्सिटी की कार्यपरिषद बैठक में इस प्रस्ताव को हरी झंडी मिल गई है. जिसके बाद अब इस साल से यहां एमबीबीएस पाठ्यक्रम शुरू कर दिया जाएगा.
रविवार को महायोगी गोरखनाथ यूनिवर्सिटी की कार्यपरिषद की बैठक हुई, जिसमें कुलपति मेजर जनरल डॉ. अतुल वाजपेयी की अध्यक्षता में ये बैठक हुई. इस बैठक का संचालन कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार राव ने किया. इस दौरान एमबीबीएस के पाठ्यक्रम को लेकर कई बड़े फैसले लिए गए. कार्यपरिषद की बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए उप कुलसचिव (प्रशासन) श्रीकान्त ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2024-25 से एमबीबीएस के साथ ही बीबीए लॉजिस्टिक पाठ्यक्रम को कार्यपरिषद की मंजूरी मिल गई है.
ऑनलाइन होगी प्रवेश प्रक्रिया
इस बैठक में प्रवेश प्रक्रिया को शत प्रतिशत ऑनलाइन करने का निर्णय लिया. इसके साथ ही प्रवेश समिति को निर्धारित समय सारिणी के अनुसार समयबद्ध प्रवेश कार्यवाही की अनुमति दी गई. यह भी तय किया गया कि सत्र 2024-25 से प्रवेश के समय ही छात्रावास का आवंटन किया जाएगा.
कार्यपरिषद ने बीएएमएस, नर्सिंग, फार्मेसी कोर्सेज समेत अन्य कई महत्वपूर्ण यूजी, पीजी, डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में 1 अप्रैल से शुरू प्रवेश प्रक्रिया पर भी चर्चा की गई. इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 अप्रैल तक स्वीकार किए जाएंगे. प्रवेश परीक्षा अलग अलग निर्धारित तिथियों में होगी. कार्यपरिषद की बैठक में कुल 73 बिंदुओं पर चर्चा की गई. बैठक के दौरान वर्ष 2024-25 के लिए 148 करोड़ रुपये का बजट भी पारित किया गया.
इस बैठक में कार्यपरिषद सदस्य महंत योगी मिथिलेशनाथ, रामजन्म सिंह व प्रमथनाथ मिश्र, कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. सीएम सिन्हा, संयुक्त सचिव उच्च शिक्षा विभाग प्रेम कुमार पांडेय, आचार्य डॉ. शोभा गौड़, प्रो. सुनील कुमार, डॉ. राजेंद्र भारती, डॉ. हरिओम शरण, परीक्षा नियंत्रक अमित कुमार सिंह, आयुर्वेद कॉलेज के डॉ. सुमित कुमार एम, प्रिया एसआर नायर, मुख्य अभियंता नीरज कुमार गौतम, चार्टर्ड अकाउंटेंट अनिल कुमार सिंह, सहायक अभियंता आशीष शामिल रहे.