Gorakhpur Student Death News: उत्तर प्रदेश (UP) के गोरखपुर में गगहा क्षेत्र की रहने वाली एमबीबीएस छात्रा गार्गी राय का शव पहुंच गया है. गार्गी की 13 मई को रूस (Russia) के वोरोनेज स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. उसे आंत में कुछ परेशानी होने के बाद आईसीयू में भर्ती किया गया था. अभिनेता और बीजेपी (BJP) सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) को जैसे ही इस पूरी घटना की जानकारी हुई, उन्होंने गार्गी के पिता अनिल राय और भाई सुयश से बात की. सांसद ने परिजनों से गार्गी के पार्थिव शरीर के घर वापसी का वादा किया था. सांसद की पहल पर शव गोरखपुर पहुंच चुका है. परिजनों से सांसद रवि किशन के प्रति आभार व्यक्त किया है.
गार्गी के भाई सुयश राय ने बताया कि उनकी बहन गार्गी रूस के एक विश्वविद्यालय से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थी. अचानक उसकी तबीयत खराब होने के बाद साथियों ने उसे आईसीयू में भर्ती कराया. उसे शुक्रवार को भर्ती कराया गया था. शनिवार रात में उसकी मौत हो गई. रूस का स्थानीय प्रशासन वहीं पर उसका अंतिम संस्कार करना चाहता था, लेकिन सांसद रवि किशन को जैसे ही इस पूरी घटना की जानकारी हुई, उन्होंने बहन गार्गी का शव घर लाने की जिम्मेदारी ली और उसे निभाया. उनके प्रयास से उनकी बहन का शव भारत उनके घर पहुंच सका.
रवि किशन ने क्या कहा?
वहीं सांसद रवि किशन ने कहा कि गार्गी गोरखपुर की बेटी रही है. उसकी मौत की खबर से उन्हें बेहद दु:ख पहुंचा. उन्होंने परिजनों से बात की. परिजन बेटी का शव गोरखपुर लाना चाह रहे थे पर रूस स्थित मेडिकल विश्वविद्यालय प्रशासन उसका वहीं अंतिम संस्कार करना चाह रहे थे. उन्होंने विदेश मंत्रालय में संपर्क किया और विदेश मंत्री के सहयोग से शुक्रवार को गार्गी का शव गोरखपुर पहुंच सका. इस दु:ख की घड़ी में वे परिवार के साथ हैं. उनकी पूरी टीम परिवार के सहयोग के लिए खड़ी है और रहेगी.
ये भी पढ़ें- 2000 Rupees Note: दो हजार रुपये का नोट चलन से होगा बाहर, अखिलेश यादव का तंज, कहा- 'इसकी सजा देश की जनता...'