COVID-19 Vaccination: वैश्विक महामारी कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच मंगलवार को पूरे यूपी में मेगा वैक्सीनेशन आयोजित किया गया है. गोरखपुर में भी मेगा वैक्सीनेशन अभियान के बीच लाभार्थी कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए बूथों पर पहुंच रहे हैं. गोरखपुर के 209 बूथों पर 60 हजार लाभार्थियों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है. मेगा वैक्सीनेशन के दौरान सेंटरों पर भीड़ उमड़ पड़ी है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है. बूथों पर लंबी कतार लगी हुई है. वहीं, लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है.
उमड़ पड़ी लोगों की भीड़
गोरखपुर के 209 बूथों पर वैक्सीनेशन का महाभियान मंगलवार को चल रहा है. 60 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है. आमतौर पर चलने वाले वैक्सीनेशन से कई गुना अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड-19 के नियमों का पालन भी ठीक ढंग से नहीं हो पा रहा है. इसकी वजह भी साफ है. मेगा वैक्सीनेशन की वजह से बूथों पर अधिक लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है.
60 हजार लोगों को लगाई जा रही है वैक्सीन
गोरखपुर के एसीएमओ डॉ नीरज कुमार पाण्डेय ने बताया कि आज 60 हजार लोगों को 209 सेंटरों पर वैक्सीन लगाई जा रही है. तीसरी लहर की आशंका के बीच वैक्सीन लगवाना काफी जरूरी है. वे लोगों से अपील करते हैं कि वैक्सीन लगवाकर खुद को सुरक्षित करें. महिला चिकित्सालय के बूथ पर ड्यूटी दे रही स्वास्थ्यकर्मी शोभा सिंह ने बताया कि सभी लोगों को वैक्सीन लग रही है. उन्होंने बताया कि 200 से अधिक लोगों को यहां पर डोज लग चुकी है.
स्वास्थ्यकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है
गोरखपुर के जिला महिला चिकित्सालय में आयोजित वैक्सीनेशन सेंटर पर बनाए गए बूथ पर काफी भीड़ उमड़ पड़ी है. यहां पर पुरुष और महिलाओं की दो लाइन बनाई गई हैं. पंजीकरण के बाद लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. इस महाअभियान में 314 वैक्सीन लगाने वाले और 287 दस्तावेजों को जांचने वाले स्वास्थ्यकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है.
देखने को मिल रही है भारी भीड़
शिक्षिका अंजली जायसवाल सुबह साढ़े नौ बजे से वैक्सीन लगवाने के लिए लाइन में लगी हैं. वे कहती हैं कि महिलाओं और पुरुषों की यहां पर एक-एक ही लाइन लगी है. काउंटर और स्टाफ बढ़ाने की जरूरत है. तीन घंटे से भी अधिक समय हो गया है. उन्हें वैक्सीन नहीं लग पाई है. वे कहती हैं कि उन्हें उम्मीद नहीं है कि पांच बजे के पहले उन्हें वैक्सीन लग पाएगी.
नहीं हो पा रहा है कोरोना नियमों का पालन
अनुराधा यादव भी वैक्सीन लगवाने आई हैं. वे कहती हैं कि वैक्सीन लगवाना जरूरी है. सुबह साढ़े 10 बजे से लाइन में लगी हैं. ऐसी भीड़ रहेगी, तो कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं हो पा रहा है. लेकिन, वैक्सीनेशन करवाना जरूरी है. महिलाओं को अलग से व्यवस्था देनी चाहिए. काफी लंबी लाइन लगी है.
ये भी पढ़ें:
Corona Cases: देशभर में 6 दिनों बाद कम हुआ कोरोना संक्रमण, 24 घंटे में आए 30 हजार नए मामले
दुनिया का सबसे महंगा इंजेक्शन भी नहीं बचा सका बच्ची की जान, दुर्लभ बीमारी थी पीड़ित