UP News: यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री (Cabinet Minister) और निषाद पार्टी (Nishad Party) के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष डा. संजय निषाद (Sanjay Nisad) गोरखनाथ बाबा (Gorakhnath Math) के दर्शन करने के लिए परिवार के साथ पहुंचे. यहां उन्‍होंने बाबा गोरखनाथ के दरबार में मत्‍था टेका के कहा कि इस पीठ ने बहुत कुछ दिया है. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि वे सीएम योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath) से मिलने गए थे. उन्‍होंने कहा है कि जिसके लिए संघर्ष कर रहे हो, उनके लिए काम करो, वे सौभाग्‍यशाली हैं. इस पीठ ने इतना आशीर्वाद दिया है. कैप्‍टन ने अपनी टीम में खिलाड़ी के रूप में जगह दी है. आज संघर्ष करने वाले समाज के लोगों को उनका अधिकार मिल सकेगा.


क्या बोले मंत्री
यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री डा. संजय निषाद शनिवार को गोरखनाथ मंदिर परिवार के साथ दर्शन करने पहुंचे. दर्शन के बाद उन्‍होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे मंत्री बनने के बाद आशीर्वाद लेने गए थे. उन्‍होंने कहा कि जिसके लिए संघर्ष कर रहे थे, उस मंत्रालय को अलग कर दिया हूं. उन्‍होंने कहा कि इसे जोड़ो-मोड़ो. उनके पेशे पर जिनका कब्‍जा हुआ है, जो गरीब और पात्र लोग हैं. योजनाओं का लाभ देने के साथ लाभान्वित करो. उत्‍तर प्रदेश को उत्‍तम प्रदेश बनाओ.



क्या है प्राथमिकता
मंत्री ने कहा मछुआ समुदाय और इस पेशे से जुड़े हुए लोगों को प्रधानमंत्री संपदा योजना को लागू कराकर जरूरतमंद लोगों को जोड़कर शिक्षित करो और उत्‍तर प्रदेश को एक नंबर पर लाओ. हम दूसरे प्रदेश पर निर्भर नहीं रहे, बल्कि खुद आत्‍मनिर्भर बनें. उन्‍होंने बाबा से आशीर्वाद मांगा है कि जो वायदा लोगों से किया है, उसे पूरा कर सकें. समाज के लोग जो उजड़े हुए हैं, अंग्रेजों ने जिसे उजाड़ा था, उन्‍हें शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य और रोजगार सुलभ करा सकें. यही उनकी पहली प्राथमिकता होगी.


कौन था मंत्री के साथ
निषाद पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री डा. संजय निषाद गुरुवार की शाम चार बजे गोरखपुर पहुंचे, तो उनका जोरदार स्‍वागत हुआ. उनके साथ पत्‍नी और सांसद पुत्र प्रवीण निषाद और नवनिर्वाचित चौरीचौरा के विधायक पुत्र सरवन निषाद भी उपस्थित रहे. गुरुवार को वे परिवार के साथ कैम्पियरगंज में स्थित पैतृक गांव बब्‍बन चले गए. वहां पूजा-पाठ के बाद वे गोरखपुर लौटें हैं.


ये भी पढ़ें-


Chardham Yatra: 3 मई से शुरू होगी चारधाम यात्रा, जानिए कब से खुलेंगे गंगोत्री, यमुनोत्री और बाबा बद्रीनाथ के कपाट


UP MLC Election 2022: एमएलसी चुनाव से पहले सीएम योगी ने ग्राम प्रधानों से किया संवाद, प्रदेश में विकास को लेकर कही ये बात