(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
गोरखपुर: सांस की दिक्कत के बाद विधायक डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल मेदांता रेफर, सोशल मीडिया पर दी जानकारी
भाजपा विधायक डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल कोरोना से संक्रमित हैं. उनकी हालत में कोई सुधार नहीं होता देख डॉक्टरों ने उन्हें गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज से मेदांता रेफर कर दिया है. इसकी पुष्टि खुद विधायक ने की है.
गोरखपुर: भाजपा विधायक डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल कोरोना से संक्रमित हैं. उनकी हालत में कोई सुधार नहीं होता देख डॉक्टरों ने उन्हें गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज से मेदांता रेफर कर दिया है. इसकी पुष्टि खुद विधायक डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल ने सोशल मीडिया के माध्यम से की है.
अक्टूबर में डिटेक्ट हुआ कोरोना फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन सिलेंडर हटा लेने पर Spo2 घटकर 88-89% पहुंच जा रहा है. 25 अक्टूबर को कोरोना डिटेक्ट हुआ. लेकिन अभी भी बुखार रहता है. बीआरडी मेडिकल कॉलेज की सलाह पर मेदांता हॉस्पिटल जा रहा हूं. अब पूरी तरह से ठीक होकर ही गोरखपुर लौटकर आऊंगा.
बिहार से लौटने के बात खराब हुई तबीयत ऑक्सीजन लेवल में लगातार गिरावट के चलते डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल जाने की सलाह दी है. डॉ राधा मोहन अग्रवाल को एम्बुलेंस से मेदांता हॉस्पिटल शिफ्ट कर दिया गया है. भाजपा विधायक पिछले दिनों बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए गए थे. वहां से लौटने पर उनकी तबीयत खराब हो गई थी. कोरोना जांच में पॉजिटिव पाए जाने के बाद से वो होम आइसोलेशन में थे. सांस में तकलीफ होने लगी तो विधायक बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती हो गए. अभी तक उनका वहीं इलाज चल रहा था.
यह भी पढ़ें: