गोरखपुर: विधायक डॉ राधामोहन दास अग्रवाल ने इंजीनियर को सड़क पर पढ़ाया इंजीनियरिंग का पाठ, जानें- क्या रहा खास
गोरखपुर नगर विधायक डॉ राधामोहन दास अग्रवाल सोमवार को विभागीय अधिकारियों को लेकर सड़क निर्माण स्थल पर पहुंचे. डॉक्टर अग्रवाल सड़क की शुरुआती गुणवत्ता देखकर ही दंग रह गए.
गोरखपुर: पेशे से बाल रोग विशेषज्ञ. पद नगर विधायक का. लेकिन, हर विषय में ज्ञान इतना कि पूछो मत. गोरखपुर के नगर विधायक भी ऐसा ही ज्ञान रखने वाले विधायकों में शुमार हैं जो चिकित्सक होने के बावजूद किसी भी ज्ञानी की हेकड़ी निकाल सकते हैं. सड़क निर्माण कार्य का मुआवना करने पहुंचे नगर विधायक डॉ राधामोहन दास अग्रवाल ने निर्माण करा रहे इंजीनियर से पूछा कि कैम्बर क्या होता है. इंजीनियर इसका जवाब नहीं दे सका और वहीं पर विधायक डा राधामोहन दास अग्रवाल ने उसकी क्लास लेनी शुरू कर दी. पूरे मामले का वीडियो भी वायरल हुआ हो जो जनता के बीच चर्चा का विषय बन गया है.
विधायक ने दी चेतावनी गोरखपुर के नगर विधायक और पेशे से बाल रोग विशेषज्ञ डॉ राधामोहन दास अग्रवाल सोमवार को शिवपुर शाहबाजगंज के शताब्दीपुरम इलाके में ग्रामीण अभियंत्रण सेवा की तरफ से कराए जा रहे सड़क निर्माण कार्य का मुआयना करने पहुंचे. इस इलाके में जलभराव की समस्या हमेशा बनी रहती है. नगर विधायक डॉ राधामोहन दास अग्रवाल ने ग्रामीण अभियंत्रण सेवा के अधिशासी अभियंता शिवेन्द्र सिंह और अवर अभियंता रजनीकांत पाण्डेय को कड़े शब्दों में चेतावनी दी.
घटिया सड़क बनाए जाने की शिकायत नगर विधायक ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में सभी निर्माण कार्यों का निरीक्षण उन्हें आवश्यक रूप से कराया जाए. उनसे छुपाकर दोबारा किसी सड़क का घटिया निर्माण कराया गया तो वो अवर से लेकर अधिशासी अभियंता तक किसी को भी नहीं छोड़ेंगे. रविवार को नगर विधायक से शताब्दीपुरम के नागरिकों ने मिलकर घटिया सड़क बनाए जाने की शिकायत की थी. नगर विधायक सोमवार को विभागीय अधिकारियों को लेकर वहां पहुंचे. डॉक्टर अग्रवाल सड़क की शुरुआती गुणवत्ता देखकर ही दंग रह गए. किसी भी तारकोल सड़क के मजबूत होने की आवश्यक शर्त होती है कि सड़क को बीच में ऊंचा (कैंबर) बनाया जाए. लेकिन, सड़क पूरी तरह से फ्लैट थी.
कैंबर के बारे में नहीं जानते अभियंता नगर विधायक के पूछने पर अवर अभियंता कैंबर शब्द और उसकी ऊंचाई से ही अनभिज्ञ निकले. उन्हें पता ही नहीं था कि कैंबर कैसे नापा और सुनिश्चित किया जाए. नगर विधायक ने अधिकारियों को डांटते हुए कहा कि कैंबर नहीं होगा तो अच्छी सड़क भी 6 महीने से अधिक नहीं चलेगी. इंजीनियर को शायद इस बात की उम्मीद नहीं थी कि एक बाल रोग विशेषक इंजीनियरिंग के बारे में इतनी गहनता से पूछताछ कर सकते हैं.
रुकवा दिया गया काम विधायक के सवालों के आगे इंजीनियर ने समर्पण कर दिया और कहा कि उन्हें नहीं मालूम कि 'कैम्बर' क्या होता है. फिर विधायक भड़के और कहा कि कैसे इंजीनियर हो. मैं डॉक्टर होकर इंजीनियर की जानकारी रखता हूं और आप सड़क बनाने चले आए. आपको कोई जानकारी नहीं. बहरहाल नगर विधायक डॉ राधामोहन दास अग्रवाल के निरीक्षण के बाद काम रुकवा दिया गया है.
यह भी पढ़ें: