गोरखपुर नगर विधायक डा. राधामोहन दास अग्रवाल के एक्शन के बाद गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक विपिन सिंह भी एक्शन में आ गए हैं. शिकायत के बाद शनिवार को एक मोहल्ले में सड़क और नाली निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक विपिन सिंह अधिकारियों और इंजीनियरों पर बिफर पड़े. उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि ऐसे काम नहीं चलेगा. उन्होंने कहा कि ईंट भी तोडूंगा और उनको भी तोडूंगा.
गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से विधायक विपिन सिंह इस्माईपुर में निर्माणाधीन सड़क और नाली निर्माण कार्य की गुणवत्ता का निरीक्षण करने पहुंचे. औचक निरीक्षण के दौरान कार्य की गुणवत्ता खराब मिलने पर नगर निगम के अधिकारियों और इंजीनियरों को उन्होंने फटकार भी लगाई. उन्होंने कहा कि सरकार के पैसे का दुरुपयोग बिलकुल बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने ईंट और सीमेंट की खराब जोड़ाई को देखा और नाराज हो गए. उन्होंने कहा कि वे लापरवाही बर्दाश्त नहीं करने वाले.
काम संतोषजनक नहीं मिलने पर उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि कार्य गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं होगा. इस दौरान उन्होंने स्थानीय नागरिकों को जागरूक करते हुए निर्माण कार्य के गुणवत्ता की निगरानी करने को कहा. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की शिकायत होने पर मुझे सूचित कर कार्य को रोक दें. उन्होंनें कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी. सरकार के पैसे का उपयोग जनहित में ठीक प्रकार से होना चाहिए.
मायावती बोलीं- यूपी में कांग्रेस नेताओं का पीड़ितों से मिलना केवल वोट की राजनीति है और कुछ भी नहीं
उत्तर प्रदेश: वाहन चालकों को नहीं रहा पुलिस का खौफ, ट्रक से टक्कर में दो जवानों की मौत