UP Latest News: यूपी के गोरखपुर का मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्‍वविद्यालय हर रोज नए कीर्तिमान गढ़ रहा है. यहां की बीटेक कम्प्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग अंतिम वर्ष की छात्रा अदिति श्रीवास्‍तव को फ्लिपकार्ट ने 32 लाख रुपए सालाना के पैकेज पर अनुबंधित किया है. वहीं वालमार्ट ने इसके पहले उन्‍हें 22 लाख रुपए का पैकेज दिया था. अदिति मूलतः प्रयागराज की रहने वाली हैं. वे अपनी सफलता के पीछे शिक्षकों और माता-पिता को आदर्श मानती हैं.
 
प्रयागराज की रहने वाली बीटेक कम्प्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग अंतिम वर्ष की छात्रा अदिति श्रीवास्‍तव के पिता डा. सुधीर श्रीवास्‍तव चिकित्‍सक हैं. उनकी मां अंजलि श्रीवास्‍तव हाउस वाइफ हैं. उन्‍होंने अदिति की पढ़ाई पर विशेष ध्‍यान दिया है. यही वजह है कि वे बचपन से ही मेधावी रही हैं. उनके भाई का नाम आयुष श्रीवास्‍तव है. आयुष भी बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है.


फ्लिपकार्ट से मिला बड़ा ऑफर 
अदिति और उनके परिजन इस बड़ी सफलता से बहुत खुश हैं. अदिति ने अपनी इस कामयाबी के पीछे अपने डॉक्टर पिता के अनुशासन और मां की परवरिश को वजह बताया और कहा कि शिक्षकों ने भी उसका हर कदम पर साथ दिया और मदद की. माता-पिता और शिक्षकों की वजह से ही उन्हें 32 लाख सालाना का पैकेज मिला है. अदिति ने कहा कि उन्‍हें काफी खुशी हो रही है. और वो इस पल को अपने परिवार के साथ सेलिब्रेट कर रही हैं. वे कहती हैं कि इस क्षेत्र में वे अपनी नौकरी के दौरान भी बेस्ट परफॉर्मेंस देने के लिए तैयार हैं.


मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्‍वविद्यालय के कुलपति प्रो. जेपी सैनी ने अदिति की इस सफलता पर उन्‍हें बधाई देते हैं. वे कहते हैं कि विश्‍वविद्यालय निरंतर तकनीकी शिक्षा में छात्र-छात्राओं को बेहतर प्लेटफार्म प्रदान करने के लिए तत्पर है. ऐसे युवा जो मेधावी हैं और अपने क्षेत्र में कुछ बेहतर कर अपना भविष्य बनाना चाहते हैं, उनके लिए विश्‍वविद्यालय परिवार पुरातन छात्रों के साथ मिलकर उनके भविष्य संवारने के सपने को साकार करता है. वे अदिति के उज्‍जवल भविष्‍य की कामना करते हैं. 


UP Politics: '2027 में BJP को खदेड़ देगा इंडिया गठबंधन', सपा नेता ने किया बड़ा दावा