(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gorakhpur News: मंगनकोट की बर्फीली पहाड़ी पर माइनस 4 डिग्री तापमान में नीतीश सिंह ने फहराया तिरंगा, बहुत बड़ा है अगला लक्ष्य
नीतीश ने 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर 8 हजार फिट की ऊंचाई पर मंगनकोट पर कैम्प लगाया और वहां भारत का ध्वज फहराया. यह कैम्प मनाली से ऊपर है.
Gorakhpur News: अंतरराष्ट्रीय युवा पर्वतारोही नीतीश सिंह जल्द ही विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट (29,031 फिट) को फतह करने की कोशिश करेंगे. इसके लिए उन्होंने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. पर्वतारोही नीतीश सिंह पिछले एक माह से हिमाचल प्रदेश के जगतसुख जगह पर रह कर ट्रेनिंग ले रहे हैं. नीतीश सफलतापूर्वक एवरेस्ट को फतह करने के लिए जी जान से जुट गए हैं. उन्होंने आज 8 हजार फीट की ऊंचाई पर अभ्यास के दौरान ही 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंगनकोट की पहाड़ी पर तिरंगा फहराया. उस समय वहां का तापमान -4 डिग्री रहा है.
कैसे करते हैं तैयारी
शहीद पुत्र नीतीश सिंह बताते है कि माउंट एवरेस्ट को फतह करने के लिए पिछले एक माह से हिमांचल प्रदेश में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. नीतीश ने अपनी तैयारियों की चर्चा करते हुए बताया कि सुबह 5 बजे उठकर लगभग 6 से 8 किमी की दौड़ लगाते हैं. उस समय तापमान लगभग -4 डिग्री होता है. 8 बजे तक योग-व्यायाम करते हैं, फिर 10:30 बजे 12-15 किलो बैग के साथ चढाई करते हैं. इस दौरान खान-पान और स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रख रहे हैं.
अफ्रीका-यूरोप की सबसे उंची चोटी कर चुके हैं फतह
नीतीश ने 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर 8 हजार फिट की ऊंचाई पर मंगनकोट पर कैम्प लगाया और वहां भारत का ध्वज फहराया. यह कैम्प मनाली से ऊपर है. गोरखपुर के राजेन्द्र नगर के रहने वाले नीतीश सिंह एक शहीद पुत्र है. अंतरराष्ट्रीय युवा पर्वतारोही नीतीश सिंह ने पिछले 26 जनवरी को अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमन्जारो और 15 अगस्त को यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस को फतह किया. नीतीश सिंह अब तक दो अंतरराष्ट्रीय चोटी सहित लगभग दर्जनों पर्वतों को फतह कर चुके हैं. अब उनका लक्ष्य विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट को फतह करना है.
ये भी पढ़ें:
Etawah News: दुल्हन ने वरमाला के बाद इस बात पर शादी से किया इनकार, जानें- पूरा मामला
UP Election 2022: समाजवादी पार्टी अब तक कितने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुकी है, यहां पढ़ें डिटेल