गोरखपुर: जिला चिकित्‍सालय के स्‍पेशल वॉर्ड में कोविड टीकाकरण उत्‍सव का शुभारम्‍भ हुआ. गोरखपुर के सांसद रवि किशन टीकाकरण उत्‍सव के शुभारम्‍भ में पहुंचे. यहां उन्‍होंने कहा कि वैक्‍सीन की कोई कमी नहीं है. अधिक लोगों के टीकाकरण के लिए पहुंच जाने की वजह से ऐसी स्थिति उत्‍पन्‍न हो रही है. जिले को 50 हजार टीके मिल चुके हैं. अपनी बारी का इंतजार कर ही लोग बूथ पर टीकाकरण कराने लिए पहुंचें. टीकाकरण उत्‍सव के दिन 116 जगहों पर टीकाकरण का आयोजन किया गया.


वैक्‍सीन की कमी नहीं है
गोरखपुर के जिला चिकित्‍सालय के स्‍पेशल वॉर्ड में कोविड टीकाकरण उत्‍सव का शुभारम्‍भ किया गया. 11 से 14 अप्रैल तक चलने वाले इस कोविड टीकाकरण उत्‍सव में लाभार्थी वैक्‍सीन लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं. यहां पर गोरखपुर के सांसद रवि किशन भी पहुंचे. उन्‍होंने बताया कि जिले में दो लाख लोगों का टीकाकरण हो चुका है. यहां पर एक अफवाह फैली थी कि वैक्‍सीन की कमी है. जिले में 50 हजार वैक्‍सीन की उपलब्‍धता सुनिश्चित की गई है. वैक्‍सीन की कमी नहीं है. ये स्‍वदेशी है. वैक्‍सीनेशन करवाने के लिए लोग अधिक आ रहे हैं. 


इन बातों का रखें ध्यान 
इसमें चार महत्‍वपूर्ण बातें हैं. मास्‍क जरूर लगाएं. कम पढ़े लिखे लोगों को वैक्सीनेशन के बारे में बताएं. रात्रि का कोरोना कर्फ्यू है. टीकाकरण के बाद मास्‍क जरूर लगाएं. हाथ जरूर धुलें. किसी परिवार में कोरोना का अंदेशा है, तो कंटेनमेंट जोन बनाएं. इसके साथ ही ट्रैक, ट्रेस और टेस्टिंग करवाना जरूरी है. कोरोना की दूसरी लहर और खतरनाक आई है. सोशल डिस्‍टेंसिंग और भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचना है. सार्वजनिक और वैवाहिक आयोजनों में 100 से अधिक लोगों को शामिल नहीं होना है. योगाभ्‍यास और एक्‍सरसाइज जरूर करें. एक डोज लेने के बाद दूसरी डोज लेने का दिन याद रखें. आज 116 जगहों पर टीकाकरण चल रहा है. टीकाकरण उत्‍सव का दिन है.


ये भी पढ़ें:


सीएम योगी ने कहा- हवा में फैल चुका है कोरोना, किसी भी चीज को छूने से पहले इन बातों का रखें ध्यान