गोरखपुर: सांसद रवि किशन गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचे. यहां पर उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गोरखपुर मंडल में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक में भाग लिया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बंगाल चुनाव पर ममता की हार को सुनिश्चित बताया. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के हितैषी बनने वाले प्रशांत किशोर के वायरल ऑडियो से भी इस बात की पुष्टि हो गई है कि ममता बनर्जी बंगाल में बुरी तरह से हार रही हैं. उन्होंने कहा कि वे लगातार बंगाल चुनाव में प्रचार कर रहे हैं. अधिकतर जगहों से टीएमसी की हार तय मानी जा रही है.
ममता जी बुरी तरह हार रही हैं
सांसद रवि किशन ने कहा कि सच्चाई बाहर आ गई है. यही प्रशांत किशोर जी तो ममता जी के राइट-लेफ्ट हैंड और उनके ब्रेन रहे हैं. उनकी आवाज हर चैनल दिखा रहा है. सभी को पता चल रहा है कि उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि ममता जी हार रही हैं. ममता जी बुरी तरह से हार रही हैं. क्योंकि वहां पर उन्होंने एक समुदाय के लिए हमेशा आवाज उठाई. तुष्टीकरण और ध्रुवीकरण किया है. सत्य सामने आ गया है कि ममता जी बुरी तरह हार रही हैं. पूरा देश सुन रहा है.
विकास कार्य नहीं हुआ
चुनाव में बंपर वोटिंग हो रही है. मैंने सभाओं में देखा है कि वहां पर ममता के आतंक और टीएमसी के गुंडों की वजह से 10 साल में कोई विकास नहीं हुआ है, उनकी हार हो रही है. आज ऑडियो भी सामने आ गया है. टीएमसी के लोग जो उनके ब्रेन माने जाते हैं उनके एडवाइजर ने चुनाव में स्वीकार कर लिया है कि ममता जी बुरी तरह से हार रही हैं. 2 मई को दीदी गई.
लॉकडाउन में नहीं जाएगा देश
कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के बीच लॉकडाउन की अफवाह रवि किशन ने गलत बताया. उन्होंने लॉकडाउन की बात को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि वो अफवाहों पर ध्यान न दें. वो पूरी तरह से आश्वस्त करते हैं कि लॉकडाउन नहीं लगेगा. कांग्रेस पार्टी, राहुल गांधी और जो भाजपा विरोधी हैं, वे उनसे भी अपील करते हैं कि भी अफवाह फैलाना छोड़ दें कि वैक्सीन की कमी हो गई है. ऐसी अफवाहों पर विश्वास न करें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ शब्दों में कहा है कि देश लॉकडाउन में नहीं जाएगा.
वैक्सीन की कमी नहीं है
जो लॉकडाउन का विकल्प ढूंढा गया है वो नाईट कर्फ्यू है. उसे कोरोना कर्फ्यू कहा जाएगा. वो रात को लगेगा. वैक्सीन की कोई कमी नहीं है. वैक्सीन बन रही है, जिस सेंटर पर 100 से 200 की संख्या में लोग वैक्सीन लगवाने आते थे, वहां पर हजारों की संख्या में आ रहे हैं. इसके बावजूद हम लोग पर्याप्त वैक्सीन की डोज उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध हैं. सभी को वैक्सीन लगेगी घबराने और पैनिक होने की जरूरत नहीं है.
सुविधाएं और संसाधन उपलब्ध हैं
बीते साल और इस वर्ष में अंतर है. पहले न तो हमारे पास वैक्सीन थी. न वेंटिलेटर था. न ही संसाधन उपलब्ध थे. न ही इस वायरस के तोड़ के बारे में पता था. लेकिन अब सारी सुविधाएं और संसाधन हमारे पास उपलब्ध हैं. हमारे देश के डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी देश के नागरिकों का ख्याल रखने के लिए पूरी तरह से सेवा में तत्पर हैं. आप जहां हैं वहीं रहें, वैक्सीन लें, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने का पालन करें. अपना ख्याल रखें, गर्म पानी पिएं और अभ्यास करें. इम्यूनिटी सिस्टम को स्ट्रांग रखें आप सभी लोग ठीक रहेंगे.
अपराध की कोई जगह नहीं है
गोरखपुर में हो रही ताबड़तोड़ हत्याओं को लेकर हुए सवाल पर उन्होंने कहा कि रंजिश और प्रापर्टी के विवाद में इधर हत्याएं हुई हैं. कई घटनाओं का पुलिस के आलाधिकारियों ने खुलासा किया है. जिन घटनाओं का खुलासा नहीं हुआ है, उसका भी जल्द से जल्द खुलासा कर दिया जाएगा. पूर्वांचल में अपराध की कोई जगह नहीं है. मुख्यमंत्री भी इस बात को लेकर कटिबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि वे अधिकारियों के साथ बैठक कर ये सुनिश्चित करेंगे कि क्राइम को कंट्रोल किया जाए.
ये भी पढ़ें: