गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में सर्किट हाउस के मिनी एनेक्‍सी भवन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान सांसद रवि किशन ने कहा कि वो गोरखपुर को भोजपुरी फिल्‍मों का हब बनाएंगे. उन्‍होंने कहा कि वो प्रोड्यूसर और डायरेक्टर्स से अपील करते हैं कि वो यहां पर शूटिंग के लिए आएं. गोरखपुर बहुत खूबसूरत है. शूटिंग के लिहाज से भी यहां पर अपार संभावनाएं हैं. यही वजह है कि यहां पर वर्तमान में पांच फिल्‍मों और वेब सीरीज की शूटिंग चल रही है. उन्‍होंने कहा कि इससे यहां के स्‍थानीय कलाकारों को भी रोजगार और अपनी कला को आगे अवसर में बदलने का मौका मिलेगा.


प्रोड्यूसरों की लंबी लाइन लगी है
बॉलीवुड अभिनेता और गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने कई फिल्‍मों और वेब सीरीज से निकाल दिए जाने के सवाल पर कहा कि कहा कि उन्‍हें कोई चाहकर भी खत्‍म नहीं कर पाएगा. पार्लियामेंट के बाद से उनके पास प्रोड्यूसरों की लम्‍बी लाइन लगी है. उन्‍होंने कहा कि कलाकार का कोई चाहकर भी कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा. वे शिव के अंश हैं. कहीं भी जी खा लेंगे. पाताल और आदिवासी इलाकों में भी एक्टिंग कर लेंगे. उन्‍होंने कहा कि रामलीला में भी भरत की एक्टिंग कर रहे हैं. कलाकार को कोई खत्‍म नहीं कर सकता है. हमें ईमानदारी से पूरे जीवन काम करना है. वही किए हैं. कलाकार बुरे होते तो खत्‍म हो जाते. हम जैसे कलाकार को जितना खत्‍म करने की कोशिश करेंगे, हम और चौड़े होते जाएंगे. पार्लियामेंट के बाद से और ऑफर आने लगे हैं. प्रोड्यूसरों की लाइन लगी है.


गोरखुपर को भोजपुरी फिल्मों का हब बनाएंगे
फिल्‍म सिटी गोरखपुर की बजाय नोएडा जाने के सवाल पर उन्‍होंने कहा कि भोजपुरी फिल्‍म का हब गोरखपुर बनेगा. हिन्‍दुस्‍तान की सबसे बड़ी फिल्‍म सिटी 1000 एकड़ में बननी चाहिए थी. वहां पर तमिल और तेलगु वाले भी आएंगे. टेक्निकली एक साथ इतनी जमीन मिल पाना यहां संभव नहीं रहा है. गोरखुपर को भोजपुरी का हब बनाएंगे. उन्‍होंने कहा कि यहां पर भोजपुरी की पांच फिल्‍में और वेब सीरीज की शूटिंग भी चल रही है.


स्‍थानीय कलाकारों को मिलेगा अवसर
गोरखपुर के सर्किट हाउस के मिनी एनेक्‍सी भवन में क्राइम स्‍पोर्ट्स एब्‍जी कूल चैनल की ओर से वेब सीरीज क्राइम स्‍टॉप की शूटिंग गोरखपुर में चल रही है. इसे गोरखपुर के सांसद रवि किशन होस्‍ट कर रहे हैं. रवि किशन ने कहा कि कोरोना के बाद रोजगार खत्‍म हो गया था. लोग परेशान रहे हैं. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और सांसद होने के नाते मेरे मन में भी चिंता रही है. रोजगार कैसे और नया रोजगार क्‍या हो. रोजगार पुराने बंद हो चुके हैं. पुराने रोजगार धीरे-धीरे शुरू हो रहे हैं. गोरखपुर में नया रोजगार कैसे आए और ढेर सारा पैसा कैसे आए. उन्‍होंने कहा कि यहां पर पांच भोजपुरी फिल्‍मों की शूटिंग चल रही है. एक वेब सीरीज की शूटिंग हो रही है. क्राइम स्‍टॉप सीरियल की शूटिंग हो रही है. चैनल के मालिक रणबीर सिंह एब्‍जी कूल चैनल और बॉबी प्रोड्यूस कर रहे हैं.


यहां रंगमंच के अद्भुत कलाकार हैं
रवि किशन ने कहा कि वे रणबीर जी 500 में 60 एपी‍सोड गोरखपुर में शूट कर रहे हैं. उन्‍होंने बताया कि पहले उन्‍होंने दिल्‍ली में ही शूटिंग करने की इच्‍छा जाहिर की थी. लेकिन, यहां पर आने के बाद उन्‍हें लगा कि यहां काफी संभावनाएं हैं. इसके साथ ही कई अच्‍छे युवा कलाकार भी यहां पर हैं. जिन्‍हें प्रोत्‍साहन मिलना चाहिए. उन्‍होंने बताया कि हर विधा के यहां पर सस्‍ते कलाकार उपलब्‍ध हैं. मुंबई से यहां कलाकार लाने में भी काफी खर्च है. ऐसे में यहां के रंगमंच से जुड़े 1200 कलाकारों के लिए भी ये अच्‍छा अवसर है. यहां पर फॉर्म भरिए और सीधे शूटिंग करिए. वन विंडो में आपका स्‍वागत है. डायरेक्‍ट फ्लाइट भी है. यहां रंगमंच के अद्भुत कलाकार हैं. कुशीनगर, लुंबिनी, वाराणसी और लखनऊ भी चार घंटे की दूरी पर है.


अश्‍लीलता खत्‍म करने को ला रहे हैं कड़ा कानून
गोरखपुर आने वाले समय में शूटिंग का हब बनने जा रहा है. यहां शूटिंग का बहुत बड़ा हब बनने जा रहा है. भोजपुरी में अश्‍लीलता खत्‍म करने को कड़ा कानून लाएंगे. उन्‍होंने कहा कि जो भी जूनियर अश्‍लील गाने परोस रहे हैं, वे बंद कर दें. प्रेक्षागृह हाल को भोजपुरी के लिए प्रयोग कर सकते हैं और गोरखपुर विश्‍वविद्यालय में प्रशिक्षण केन्‍द्र भी खुल सकता है. ऐसे में अनगिनत रवि किशन यहां से निकलें और कला के क्षेत्र में उन्हें रोजगार मिले. सारे लोग डॉक्‍टर और आईएएस नहीं बन सकते हैं. मैं सिनेमा का छात्र हूं. इसकी मैंने पढ़ाई की है. एक्टिंग के अलावा भी बहुत सी विधा में नाम कमाया जा सकता है. उन्‍होंने बताया कि 30 साल का उनका अनुभव है. 600 फिल्‍में और सभी दिग्‍गज डायरेक्‍टरों के साथ काम किया है. देश की सबसे बड़ी फिल्‍म सिटी नोएडा में बन रही है. भोजपुरी इंडस्‍ट्री के लिए एक हब बने गोरखपुर में.


शूटिंग की काफी संभावनाएं, लोग मिलनसार
एब्‍जी कूल चैनल के मालिक रणबीर सिंह ने कहा कि यहां के लोग बहुत अच्‍छे हैं. स्‍थानीय कलाकार भी काफी टैलेंटेड हैं. उन्‍होंने कहा कि यहां पर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ का भी काफी सहयोग मिला है. उन्‍होंने बताया कि यहां पर अच्‍छा लग रहा है. काफी अच्‍छी-अच्‍छी लोकेशन पर काम करने का अवसर मिल रहा है. वेब सीरीज क्राइम स्‍टॉप के प्रोड्यूसर बॉबी ने बताया कि यहां पर आने बाद पता चला कि यहां पर शूटिंग की जा सकती है. यहां पर मैंने शूटिंग का मन बनाया और जनता का भी काफी सहयोग मिला. यहां पर मुंबई जैसा ही फील कर रहा हूं.



यह भी पढ़ें:



गोंडा: चुटकी बजाते ही गणित के प्रश्नों को हल कर देता है 6 साल का लक्ष्य, ये बात जानकर हैरान रह जाएंगे आप


हाथरस केस: कोर्ट ने अधिकारियों से पूछा- आपकी बेटी होती तो क्या आधी रात में अंतिम संस्कार होने देते?