Gorakhpur News: यूपी के गोरखपुर में फिल्‍मों की शूटिंग से लेकर स्‍थानीय कलाकारों को अवसर भी मिल रहे हैं. गोरखपुर के सांसद रविकिशन की पहल पर यहां न सिर्फ फिल्‍मों की शूटिंग हो रही है. बल्कि यहां के कलाकार राष्‍ट्रीय और अंतरराष्‍ट्रीय फलक पर नाम भी रोशन कर रहे हैं. निर्माता-निर्देशक अभिक भानु और रवि शंकर खरे के निर्देशन में बनी फिल्‍म '1922 प्रतिकार चौरीचौरा' फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज हुआ. इस अवसर पर सांसद रविकिशन ने कहा कि ये फिल्‍म इतिहास का दर्पण होगी. हमारे बच्‍चे ये जान सकेंगे कि हमारा इतिहास क्‍या है. गुलामी की जंजीरों को तोड़ते हुए हमने किस तरह से आजादी हासिल की है. इस फिल्‍म को टैक्‍स फ्री कराएंगे. ये फिल्‍म अप्रैल के पहले सप्‍ताह में रिलीज होगी.


इस फिल्म की फीस नहीं ली-रविकिशन
गोरखपुर के मोहद्दीपुर के एक होटल में फिल्‍म '1922 प्रतिकार चौराचौरा' का ट्रेलर रिलीज हुआ. इस अवसर पर गोरखपुर के सांसद रविकिशन ने कहा कि इस फिल्‍म के लिए उन्‍होंने फीस नहीं ली है. ये फिल्‍म चौरीचौरा के इतिहास पर बनी है. आजादी के बाद से ही दुराग्रह से ग्रसित होकर कुछ लोगों ने इसे चौरीचौरा कांड का नाम दिया था. जब उन्‍होंने फिल्‍म की स्क्रिप्‍ट पढ़ी, तो उन्‍होंने निर्णय लिया कि वे इस फिल्‍म की फीस नहीं लेंगे. इस फिल्‍म को उन्‍होंने निःशुल्‍क किया है.


चौरीचौरा आंदोलन का वास्‍तविक रूप दबाया गया-रविकिशन
कुल 350 लोगों ने पूरी फिल्‍म की यूनिट में काम किया है. इसमें 141 कलाकारों को अभिनय करने का अवसर मिला है. इसमें गोरखपुर के स्‍थानीय कलाकारों को भी अवसर दिया गया है. रविकिशन ने कहा कि कुछ लोगों के द्वारा चौरीचौरा के आंदोलन के वास्‍तविक रूप को दबाया गया. ये क्रांतिकारियों के साथ धोखा है. उन्‍होंने कहा कि आप और हमारे बच्‍चे भी जानना चाहेंगे कि हम लोगों के पास्‍ट में क्‍या हुआ था. हम लोग और हमारे बच्‍चे नया भारत बन रहा है, उसके बारे में जान रहे हैं. लेकिन इसके पीछे क्‍या हुआ वह हमें और हमारे बच्‍चों को भी जानना जरूरी है. चौरीचौरा का इतिहास परदे पर दिखाना और पढ़ाना बहुत जरूरी है.


पूर्वांचल की शहादत को जगह नहीं दी गई-रविकिशन
रविकिशन ने कहा कि पूर्वांचल के जो क्रांतिकारी असली हीरो रहे हैं. जिनका नाम कभी इतिहास में नहीं लिखा गया. इस बात का गुस्‍सा भी उनके अंदर है. उसे जानना बहुत जरूरी है. पूर्वांचल की शहादत को इतिहास के पन्‍नों में जगह नहीं दी गई. हमारी माटी में इस तरह के हीरो रहे हैं. यही इस फिल्‍म के माध्‍यम से लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया गया है. इनमें सभी नए कलाकारों के साथ स्‍थानीय कलाकारों को भी अवसर दिया गया है. इसकी शूटिंग कुसम्‍ही जंगल और गोला बाजार समेत कई स्‍थलों पर हुई है. डीबी इंटर कालेज में भी इसकी शूटिंग हुई है.


अंग्रेजों ने कांड कहा, कांग्रेस ने नहीं हटाया-रविकिशन
रविकिशन ने बताया कि '1922 प्रतिकार चौराचौरा' में उनकी क्रांतिकारी 'भगवान अहीर' की भूमिका है. भगवान अहीर चौरीचौरा आंदोलन के हीरो रहे हैं. अंग्रेजों ने इसे कांड कहा. कांग्रेस की सरकार के द्वारा इसे हटाया नहीं गया. पूर्वांचल के हीरो के नाम के पन्‍नों को फाड़कर फेंक दिया गया. उन्‍होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने पिछले साल आजादी का अमृत महोत्‍सव का शुभारम्‍भ चौरीचौरा के प्रतिकार के दिन 4 फरवरी से ही किया था. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की इच्‍छा रही है कि चौरीचौरा के क्रांतिकारियों के बारे में लोग जानें. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को जब पता चला कि इसकी शूटिंग गोरखपुर में हो रही है और यहां के कलाकारों को बड़ा अवसर मिला है, तो वे बहुत खुश हुए.


पीएम और सीएम को भी दिखाया जाएगा
रविकिशन ने कहा कि सत्‍य और तथ्‍य के साथ वे लोग इस फिल्‍म को लेकर आ रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें गर्व है कि वे भी इस फिल्‍म का हिस्‍सा हैं. रविकशन ने कहा कि इतिहास में जो गलत पढ़ाया गया. उस सत्‍य को सामने लेकर आ रहे हैं. चौरीचौरा में 100 साल पहले क्‍या हुआ ये कभी हम लोगों को स्‍कूल में पढ़ाया नहीं गया. बताया नहीं गया. पूर्वांचल के जो हमारे पूर्वज शहीद हुए हैं, उनकी आत्‍मा को भी आज शांति मिलेगी. उन लोगों की वजह से हम आज आजाद भारत में घूम रहे हैं. अंग्रेजों की गुलामी से हम बाहर आए. सिनेमा जीवंत इतिहास जो कई वर्षों तक जीवित रहेगा. हम लोग नहीं रहेंगे, लेकिन सिनेमा जीवित रहेगा. इस दौरान रवि किशन ने कहा कि इसे पूरे देश में प्रसारित किया जाएगा. पीएम मोदी और सीएम योगी को भी दिखाया जाएगा, जिससे इसे पूरे देश में टैक्स फ्री कराया जा सके.


मार्च के अंत या अप्रैल तक रिलीज होगी
निर्माता-निर्देशक अभिक भानु ने बताया कि सरयू विजन के बैनर तले बनी फिल्म 1922 प्रतिकार चौरीचौरा का शनिवार को टेलर लाॉन्च किया गया. उन्‍होंने कहा कि भारतेन्‍दु नाट्य अकादमी में हुई है. इसके चेयमैन रवि शंकर खरे की पहल पर उन्‍होंने ये फिल्‍म बनाई है. इसका रिसर्च पांच-छह बुक पर हुआ है. दादा भाई नौरोजी की बुक से लिया गया है. अन्‍य बुक भी इसी पर आधारित हैं. कोर्ट और अन्‍य सीन भी इसी फिल्‍म से लिया गया है. अंग्रेजों ने क्‍या अत्‍याचार किया. कनाडा और कैलीफोर्निया के साथ पूरी दुनिया में इस फिल्‍म को रिलीज करेंगे. इसे राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार के लिए भेजेंगे. आस्‍कर के लिए भी भेजेंगे. फिल्‍म मार्च के अंत या अप्रैल तक रिलीज होगी. रविकिशन जी जहां तक आते हैं वहां मैजिक ही होता है. रविकिशन ने निःशुल्‍क इस फिल्‍म में काम किया है. उन्‍होंने भगवान अहीर का रोल अदा किया है.


इन कलाकारों ने किया है रोल
इस फिल्म में भगवान अहीर की भूमिका प्रख्यात फिल्म अभिनेता एवं स्थानीय सांसद रवि किशन शुक्ल ने निभाई है. भारतेन्दु नाट्य अकादमी के चेयरमैन रविशंकर खरे ने इस फिल्‍म में पं. मदन मोहन मालवीय की भूमिका अदा की है. बाबा राघव दास के रोल में सौरभ शुक्ल, सांडर्स की भूमिका में अनिल नागरथ, बिल स्मिथ, ब्रिटिश पुलिस अफसर की भूमिका में उपेन्द्र पांडेय, एसपी खान की भूमिका में दीप शर्मा, पत्रकार शम्भू की भूमिका में पवन पांडेय, रामरूप की भूमिका में त्रिशू राज, ब्रिटिश सरकार के वकील की भूमिका में विजय डे ने अभिनय के माध्‍यम से जीवंत किया है. इसमें गोरखपुर के 141 कलाकारों ने रोल किया है.


ये भी पढ़ें:


Ayodhya News: रामलला को 56 भोग और सोने का मुकुट पहनाकर इस खास तरीके से मनाई गई बसंत पंचमी


UP Election 2022: बीजेपी की स्टार प्रचारक पहलवान बबीता फोगाट के काफिले पर हमला, कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त