Gorakhpur News: फिल्‍म अभिनेता और गोरखपुर के सांसद रविकिशन ने अग्निपथ बवाल पर विपक्ष को आड़े हाथों लिया. उन्‍होंने कहा कि देश की संपत्ति को फूंकने वाले और करोड़ों रुपये की ट्रेन जलाने वाले फौज में जाने की इच्‍छा रखने वाले विद्यार्थी नहीं हो सकते हैं. उन्‍होंने कहा कि देश के फौजी बच्‍चे देश को जलाते नहीं है. बल्कि तिरंगे की लाज बचाने के लिए सीने पर गोली खा लेते हैं. हमारे भोजपुरिया समाज के बच्‍चे फौज में जाने के लिए परीक्षा दे रहे हैं. वो लोग ट्रेन नहीं फूंकेंगे. ये विपक्ष करवा रहा है. वे खुद अपनी छोटी बेटी को अग्निपथ में जाने की इच्‍छा जाहिर करने पर भेज रहे हैं.    


गोरखपुर के सर्किट हाउस में सांसद रविकिशन ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि ट्रेन को आप फूंक रहे हैं, तो आप देश की संपत्ति को फूंकने वाले फौजी विद्यार्थी नहीं हो सकते हैं. देश की संपत्ति को फूंकने वाला फौज में जाने वाला बच्चा नहीं हो सकता है. फौज में जाने वाला बच्चा देश और देश को आग लगने से बचाता है. तब वो फौज में जाता है. तिरंगा के लिए वो लड़ जाता है. तिरंगे के लिए गोली खा लेता है. वो देश की संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचा सकता है. देश के गरीबों के टैक्‍स से बनाए गए देश को जलाएगा, फूंकेगा नहीं.


सांसद रविकिशन ने कही ये बड़ी बात


सांसद रविकिशन ने कहा कि आज बिहार में ट्रेन बंद होने से कितनी परेशानी हो रही है. बिहार में एक-एक ट्रेन जल रही है. करोड़ों-करोड़ों रुपए की ट्रेन होती है. उसको जला देना. ये कौन सा विपक्ष कर रहा है, कौन से विरोधी दल कर रहे हैं, वो भी पुलिस ने सब देख लिया है. सीसीटीवी में सबकी फुटेज आ गई है. भारत बंद पूरी तरह से फेल है. कोई भारत बंद यहां पर नहीं है. ये विपक्ष कर रहा है. ये कोई फौजी बच्‍चे नहीं कर रहे हैं.
 
फौजी बच्‍चे देश जलाते नहीं हैं. फौजी बच्‍चे जो परीक्षा दे रहे हैं, वो पूरे भोजपुरिया समाज के लड़के हैं. वो लोग ट्रेन नहीं फूंकेंगे. ये विपक्ष करवा रहा है. मोदी जी से जो भी जलते हैं. मोदी जी और भाजपा के विरोध में जो लोग रहते हैं. ये वो लोग करवा रहे हैं. बच्चे वही करते तो भारत बंद सफल होना चाहिए. ये पूरे भारतवर्ष में फ्लॉप है.


बेटी को सेना में भेज रहे सांसद रविकिशन
 
सांसद रविकिशन ने कहा कि उनकी चार बेटियां हैं. उनकी छोटी बिटिया को अग्निपथ में भेज रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिटिया ने मंशा जाहिर की, तो उन्होंने हां कहा एक पिता के रूप में वे लोगों से कहना चाहते हैं कि उनके बच्‍चे अग्निपथ में जाना चाहते हैं, तो जरूर जाने दें. ये अग्निवीर और अग्निपथ योजना बहुत अद्भुत है. इसके लिए अनुशासित जीवन के साथ पैसे की कमाई भी होगी. भविष्य उज्जवल है.
 
वे कॉरपोरेट वर्ल्ड यूपी पुलिस में आ सकते हैं. असम राइफल्‍स और अन्य जगहों पर भी आरक्षण भी मिल रहा है. अमित शाह और रक्षा मंत्री राजना‍थ सिंह ने भी कहा है. इसका लाभ लेना चाहिए. देश को सुपर पावर बनते हुए देखना है. इतने बड़े देश को बचाने के लिए बहुत बड़ी फौज की जरूरत है. दो साल तक भर्ती नहीं हुई है, तो आयु सीमा 21 साल से 23 तक तक बढ़ा दी गई है. ये बहुत ही लाभदायक है. मेरा देश बहुत ही मजबूत और ताकतवर होगा.


ये भी पढ़ें- 


Hardoi News: हरदोई में बंदरों से परेशान है खाकी, पुलिस की टोपी उठा ले गया एक बंदर, वीडियो हुआ वायरल


Rampur By-Poll: रामपुर की जनसभा में 'नमक' का जिक्र करते हुए आजम खान ने BJP पर कसा तंज, किया ये बड़ा दावा