मोक्ष वाले बयान पर ट्रोल हुए रविकिशन, कहा- 50 साल सरकार नहीं आने वाली, तो पगला गए हैं विरोधी
गोरखपुर से सांसद रविकिशन ने विरोधियों को जमकर बुरा-भला कहा है. उन्होंने मोक्ष वाले बयान पर अपनी सफाई देते हुए मीडिया से बात की.
गोरखपुर: 16 फरवरी को गोरखपुर के राजघाट पर महायोगी गुरु गोरखनाथ घाट पर दिए मोक्ष वाले भाषण पर रविकिशन के वायरल वीडियो को विपक्ष ने खूब ट्रोल किया. आखिरकार चार दिन बाद गोरखपुर पहुंचे सांसद रविकिशन का दर्द इस पर छलक गया. उन्होंने कहा कि विरोधी सुन लें. 50 साल उनकी सरकार नहीं आने वाली है. इसलिए वे पगला गए हैं. वे कोलकाता भी हार रहे हैं. उन्होंने कहा कि विरोधी सभी बोका टाइप के हो चुके हैं.
विरोधियों पर बरसे रविकिशन
गोरखपुर के सांसद रविकिशन ने कहा कि, पिछले चार दिनों से विरोधी पक्ष इसको खूब वायरल कर रहा है. उन्होंने कहा कि, वे ये कहना चाह रहे हैं कि पहली बात तो वो अंत्येष्टि घाट था. वहां कव्वाली तो मैं गाता नहीं. मैं वहां जीवन और मृत्यु की बात करता. उसमें वे ये कहना चाह रहे थे कि आप सब लोग बोका टाइप का हो चुका है. विरोधी पक्ष के आप सब लोगों का दिमाग खाली हो चुका है.
मैं अजर-अमर नहीं हूं..
क्योंकि, आपकी सरकार 50 साल तक नहीं आने वाली है. इसीलिए आप सभी पागल हो चुके हैं. कोलकाता भी हार चुके हैं आप लोग. ये जान लें सब लोग. केजरीवाल जी भी जान लें. मैंने ये कहा था कि जब मेरी मृत्यु होगी, तो मैं भी मरूंगा. मैं भी अजर-अमर नहीं हूं. मुझे जब फूंकेंगे लोग इसी राजघाट पर. तब वो मोक्ष का आनंद होगा. मोक्ष होगा. ऐसे ही मणिकर्णिका घाट में लोग नहीं कहते हैं कि स्वर्ग जाओगे. पिताजी का अंतिम संस्कार भी मैंने वहां पर किया था. जब हमारी मृत्यु होगी, जब मैं मरूंगा, ध्यान से सुन लीजिए आप लोग.
जो वायरल किए हैं. जब हमारी मृत्यु होगी, मैं मरूंगा, तो हमें राजघाट पर फूंकेंगे लोग, जलाएंगे. तब मैं मोक्ष का आनंद लूंगा. जब मोक्ष की प्राप्ति होगी. जीवन के इस माया से मैं जा रहा हूं. मैं ये कहना चाह रहा था. आप लोग अनायास ही इसे चार दिन से वायरल कर रहे हैं. अब आप लोग अपनी जीवित आत्मा को शांति दें.
ये भी पढ़ें.