गोरखपुर: पॉलिथीन और उससे बनने वाले प्‍लास्टिक के गिलास, कटोरी और थाली को भले ही प्रतिबंधित कर दिया गया है. लेकिन, इसके बावजदू व्‍यापारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. वे चोरी-छुपे नहीं, बल्कि खुलेआम भारी मात्रा में माल मंगा रहे हैं और उसकी बिक्री भी कर रहे हैं. हैरत तो तब होती है जब ऐसे व्‍यापारी पूछने पर कहते हैं कि गांव में डिमांड है इसलिए बेचते हैं. व्‍यापारियों को कार्रवाई का डर भी नहीं है.


50 क्विंटल के आसपास प्रतिबंधित वस्तु मिली
गोरखपुर नगर निगम के प्रवर्तन दल की टीम को मंगलवार को बड़ी कामयाबी मिली है. अपर नगर आयुक्त डीके सिन्हा के नेतृत्व में प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल सीपी सिंह की टीम इलाहीबाग हावर्ट बांध के पास एक गोदाम में छापा मारा. यहां से प्रतिबंधित पॉलिथीन, प्लास्टिक के गिलास और थर्माकोल के बर्तन बरामद किए गए. इस मामले में अपर नगर आयुक्त डीके सिन्हा ने बताया कि हनी अग्रवाल का ये गोदाम है. इनके गोदाम से 50 क्विंटल के आसपास प्रतिबंधित वस्तु मिली है.



डिमांड है, इसलिए बेचते हैं
व्‍यापारी हनी अग्रवाल से जब सवाल किया गया, तो उन्‍होंने बड़े ही बेपरवाह तरीके से बताया कि गांव में डिमांड है, इसलिए वो इसे बेचते हैं. लेकिन, जब उन्‍हें ये याद दिलाया गया कि प्रतिबंधित होने के कारण इसकी खरीद-बिक्री करना अपराध है तो उन्‍होंने कैमरे के सामने ही झट से माफी मांग लेने में ही अपनी भलाई समझी. हांलाकि टीम ने उनके खिलाफ एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया है.


पॉलिथीन के खिलाफ जारी है अभियान
अपर नगर आयुक्‍त डीके सिन्‍हा ने बताया कि व्यापारी पर एक लाख का चालान करके सामान को जब्त किया गया है. अपर नगर आयुक्त ने कहा कि प्रतिबंधित पॉलिथीन के खिलाफ नगर निगम की टीम लगातार अभियान चला रही है. सफलता भी प्राप्त कर रही है. लेकिन इसका कारोबार बंद नहीं हो रहा है. वे जनता से अपील करते हैं कि प्रतिबंधित पॉलिथीन का इस्तेमाल न करें. कपड़े थैले लेकर घर से बाहर सामान लेने के लिए निकलें.



आम लोगों को आगे आना होगा
गोरखपुर में प्रवर्तन दल की टीम प्रतिबंधित पॉलिथीन और प्‍लास्टिक निर्मित थाली, गिलास और कटोरी जैसे उपभोग के सामानों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. टीम हर रोज भारी मात्रा में माल बरामद भी कर रही है. तीन दिन पहले ही पिकप में लदा प्रतिबंधित पॉलिथीन भारी मात्रा में बरामद किया गया था. पॉलिथीन के खिलाफ अभियान को सफल बनाने के लिए आमजन को भी आगे आना होगा.


यह भी पढ़ें:



आजमगढ़: बिजली कर्मियों के आंदोलन से बीते 40 घंटे से विद्युत आपूर्ति ठप, लोगों के घरों में पानी नहीं, जनता सड़कों पर उतरी


कौशांबीः खाकी का अमानवीय चेहरा, महिला को निर्वस्त्र कर थाने में पीटा, अब होगी जांच