Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव (UP Nagar Nikay Chunav 2022) की सरगर्मियों के बढ़ते ही विभिन्न राजनीतिक दलों के बीच जीत को लेकर बैठकों का दौर शुरू हो गया है. इस बीच सत्‍तारूढ़ बीजेपी (UP BJP) ने जीत के लिए कमर कस ली है. यही वजह है कि चुनाव की तारीखों के ऐलान के पहले ही हर क्षेत्र के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देने के लिए शीर्ष नेतृत्‍व भी लगातार नजर बनाए हुए है. निकाय चुनाव की सरगर्मियों के बीच आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव का होमवर्क भी मानकर बीजेपी कार्यकर्ता चल रहे हैं. ऐसे में 70 से 80 वार्ड होने और मोहल्‍लों के नाम बदलने को लेकर हमेशा से चर्चा में रहने वाले गोरखपुर के निकाय चुनाव (Gorakhpur Nagar Nikay Chunav 2022) को और अहम माना जा रहा है.


दिया गया निकाय चुनाव में जीत का गुरुमंत्र
गोरखपुर में बुधवार को रानीडीहा स्थिति क्षेत्रीय कार्यालय पर हुई बैठक इस मायने में भी अहम है, क्‍योंकि गोरखपुर क्षेत्र के संगठनात्‍मक ढांचे के 12 जिलों के जिलाध्यक्षों को भी इस बैठक में आमंत्रित किया गया. बीजेपी गोरखपुर क्षेत्र की इस बैठक में पहुंचे बीजेपी के प्रदेश महामंत्री और गोरखपुर क्षेत्र के प्रभारी, एमएलसी अनूप गुप्‍ता ने बतौर मुख्‍य अतिथि बैठक को संबोधित किया. विशिष्‍ट अतिथि के रूप में बीजेपी के क्षेत्रीय अध्‍यक्ष एमएलसी डा. धर्मेन्‍द्र सिंह ने भी गुरुमंत्र दिए. इस अवसर पर उन्‍होंने सभी जिलाध्‍यक्षों और विधायकों को भी निकाय चुनाव में जीत के लिए गुरुमंत्र दिया. उन्‍होंने जमीन स्‍तर पर हर वार्ड में चर्चा में रहने वाले उम्‍मीदवारों के नामों की लिस्‍ट के साथ उनकी गतिविधियों और जनता के बीच पैठ के बारे में भी चर्चा की.


प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्‍ता ने क्या कहा
इस अवसर पर बीजेपी के गोरखपुर क्षेत्र के प्रभारी और प्रदेश महामंत्री एमएलसी अनूप गुप्‍ता ने कहा कि, निकाय चुनाव को लेकर गोरखपुर क्षेत्र की बैठक आयोजित की गई है. बैठक में निकाय चुनाव को लेकर चर्चा हो रही है. उन्‍होंने कहा कि बीजेपी हर चुनाव को लेकर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ रणनीति तय करती है. नगरीय निकाय के चुनाव में वार्ड और बूथ को लेकर रणनीति तैयार करते हैं. जिलाध्‍यक्ष, जिले के प्रभारी और निकाय चुनाव देखने वाले कार्यकर्ताओं के साथ निकाय चुनाव को लेकर तैयारी पर चर्चा करेंगे. उनके लिए हर कार्यक्रम होमवर्क है. वे 365 दिन और 24 घंटे चुनाव होने और नहीं होने पर कार्यक्रम करते रहते हैं. पीएम मोदी के जन्‍मदिन पर सेवा पखवाड़ा 15 दिन तक चला. सेवा के लिए हम हर दिन काम करते हैं. गोरखपुर में वार्डों की संख्‍या 70 से 80 होने और नाम बदले जाने पर सियासत पर उन्‍होंने कहा कि विपक्ष का काम निशाना साधना है. उनकी पार्टी काम करने पर विश्‍वास रखती है. जो जनहित में उचित होगा, भारत के मानसम्‍मान और धरोहर को ध्‍यान में रखकर करने वाले कार्यो में बीजेपी पीछे नहीं हटने वाली है.


एमएलसी डा. धर्मेंन्‍द्र सिंह ने क्या कहा 
बीजेपी के क्षेत्रीय अध्‍यक्ष एमएलसी डा. धर्मेंन्‍द्र सिंह ने कहा कि बीजेपी संगठन संरचना में प्रदेश, क्षेत्र, जिलों, बूथ, शक्ति केन्‍द्रों की बैठक चलती रहती हैं. इसी क्रम में बीजेपी गोरखपुर क्षेत्र के 12 जनपदों की बैठक का आयोजन किया गया है. उन्‍होंने बताया कि 12 जिलों के अध्‍यक्ष, पदाधिकारियों को इसमें बुलाया गया है. नगर निकाय चुनाव के संदर्भ में हमने क्‍या काम किया है, इसपर विस्‍तार से बात की जाएगी. उन्‍होंने बताया कि स्‍नातक निवार्चन चुनाव को लेकर तैयार हैं. कार्यकर्ता हमेशा जनता के बीच में रहता है. जनता लगातार मोदीजी-योगीजी को आशीर्वाद दे रही है. 2019 से ही हम लगातार जनता के बीच हैं. जिस तरह से मोदीजी ने वैश्विक स्‍तर पर बीजेपी का मान बढ़ाया है. योगीजी ने प्रदेश में कानून का राज स्‍थापित किया है. विकास के मापदंड और धार्मिक आस्‍था के केन्‍द्रों को मजबूत करने के आधार पर 2024 के चुनाव में 2014 और 2019 से बड़ी जीत बीजेपी को मिलने वाली है.


नेतृत्व तय करेगा प्रत्याशी-डा. धर्मेन्‍द्र सिंह
एमएलसी डा. धर्मेन्‍द्र सिंह ने कहा कि महापौर, चेयरमैन और वार्डों का प्रत्‍याशी कौन होगा, ये आरक्षण की घोषणा के बाद प्रदेश नेतृत्‍व तय करेगा. सभी जिलों में सांसद, विधायक, जिला प्रभारी, जिलाध्‍यक्ष और कोर ग्रुप तय करेगा. चुनाव में प्रत्‍याशी के तौर पर कार्यकर्ताओं को अवसर मिलेगा. इसके साथ ही ये भी देखा जाएगा कि प्रत्‍याशी चुनाव जीतने वाला है कि नहीं है. सभी जिलों से पैनल बनाकर आएगा, उसे प्रदेश नेतृत्‍व को भेजा जाएगा. आजादी के बाद से नगर निगम की दृष्टि से देखेंगे, तो गोरखपुर महानगर में आमूलचूल परिवर्तन हुआ है. सीएम योगी ने 5 वर्षों में जो काम किया है, उतना 50-60 वर्षों में नहीं हुआ है. सीएम योगी ने गोरखपुर शहर में विकास की गंगा बहाई है. सभी वार्डों में जनता बीजेपी को आशीर्वाद देगी.


IND vs ENG Semi-Final: सेमीफाइनल में टीम इंडिया की जीत के लिए दुआओं का दौर जारी, समर्थकों ने कानपुर में की पूजा