गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर में बेखौफ अपराधियों ने एक नाबालिग की बेरहमी से हत्या कर दी थी. गोरखपुर के रामगढ़ताल इलाके में एक 17 साल के लड़के की कुछ लोगों ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. पूरा मामला बुधवार दोपहर का है. शुरुआती जांच में पुलिस इस वारदात को पुरानी रंजिश से जोड़कर देख रही है. जानकारी के मुताबिक अंकुर शुक्ला घर से हेयर कटिंग कराने की बात कहकर घर से निकला था लेकिन शाम को उसके भाई के फोन पर उसके गंभीर हालत में गांव में पड़े होने की खबर आई. परिजन युवक को अस्पताल लेकर गए लेकिन डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.
हत्या की वारदात पर सियासत शुरू
वहीं इस पूरी वारदात के पीछे अब जातिगत सियासत भी शुरू हो गई है. उधर पीड़ित परिवार ने अपने घर के बाहर मकान बिकाऊ है का पोस्टर चस्पा कर दिया है. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन की अपराधियों से मिलीभगत के खौफ की वजह से हम लोग यहां मकान बेचकर कहीं और जाने को मजबूर हैं. अगर हमें न्याय नहीं मिला तो हम आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. साथ ही मामले में हाईलेवल जांच की मांग की है. ये मामला अब सियासी तूल भी पकड़ता दिख रहा है. इसी कड़ी में बीएसपी विधायक विनय शंकर तिवारी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यूपी में हकीकत सरकारी दावों से बिल्कुल उलट है.
एक आरोपी ने सरेंडर किया
वहीं इस पूरे मामले में एक आरोपी अवधेश साहनी ने पुलिस को चकमा देते हुए कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. इसे लेकर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं. इस मामले में चार लोगों को नामजद किया गया है. वहीं खबर हैं कि शनिवार को भी एक आरोपी मनीष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें-