Gorakhpur Nagar Nigam News: यूपी (UP) के गोरखपुर नगर निगम के 70 वार्ड को विस्तार कर दिया गया है. नए परिसीमन के अनुसार 32 गांव को नगर निगम में शामिल करने के बाद अब वार्डों की संख्या 80 हो गई है. इनके नाम भी महापुरुषों के नाम पर रखे गए हैं. इसके अलावा 50 पुराने वार्ड के नाम भी बदल दिए गए हैं. गोरखपुर नगर निगम के प्रस्ताव पर यूपी सरकार (UP Government) के नगर विकास अनुभाग-1 की ओर से अधिसूचना जारी कर आपत्ति मांगी है. अब गोरखपुर के मियां बाजार वार्ड को माया बाजार, अलीनगर को आर्यनगर और हुमायूंपुर को हनुमंतनगर के नाम से जाना जा सकता है.
गोरखपुर नगर निगम में पहले 70 वार्ड थे. इसे विस्तार देकर अब 80 वार्ड कर दिया गया है. इसमें कुल 32 गांव को नगर निगम में शामिल किया गया है. 10 वार्ड के नाम महापुरुषों और धार्मिक स्थलों के नाम पर रखा गया है. इसके साथ ही 50 पुराने वार्ड के नाम में भी बदलाव कर इसका नया नामकरण किया गया है. उत्तर प्रदेश शासन के नगर विकास अनुभाग-1 ने नगर निगम के प्रजोजल पर मुहर लगा दी है. नगर विकास विभाग ने 31 अगस्त को अधिसूचना जारी कर एक सप्ताह के भीतर इस पर आपत्ति मांगी है.
मुस्लिम नाम वाले वार्डों का किया गया नया नामकरण
एक सप्ताह का समय पूरा होने और आपत्तियों के निस्तारण के बाद नगर निगम के रिकॉर्ड में कई वार्ड इतिहास का हिस्सा हो जाएंगे. मुस्लिम नाम वाले वार्डों का नया नामकरण किया गया है. कई भागों के नाम गोरखपुर और देश की विभूतियों के नाम पर रखे गए हैं. अब वार्ड बाबा गंभीरनाथ, बाबा राघवदास, पंडित मदन मोहन मालवीय, शहीद अशफाक उल्लाह खां समेत कई महापुरुषों के नाम से जाने जाएंगे. मियांबाजार, अलीनगर, तुर्कमानपुर, हुमायूंपुर, दाउदपुर तक कई पुराने वार्डों के नाम बदल दिए गए हैं.
मुफ्तीपुर वार्ड का नाम हुआ घंटाघर
पुर्दिलपुर का नाम विजय चौक, जनप्रिय विहार का नाम दिग्विजयनाथ कर दिया गया है. इसी तरफ मुफ्तीपुर वार्ड अब घंटाघर के नाम से जाना जाएगा. घोषीपुरवा का नाम राम प्रसाद बिस्मिल और बिछिया जंगल तुलसी राम पूर्वी का नाम शहीद शिव सिंह क्षेत्री के नाम से हो गया है. वहीं शेखपुर वार्ड गीता प्रेस के नाम से पहचाना जाएगा. रेलवे कालोनी वार्ड को मैत्रीपुरम नाम दिया गया है. नौसड़ इलाके के मोहल्लों को मत्स्येन्द्र नगर कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- Twitter पर followers के मामले में CM योगी का जलवा, राहुल गांधी के अलावा यूपी के ये दिग्गज नेता भी काफी पीछे
शहीद अशफाक उल्लाह नगर के नाम से जाना जाएगा तुर्कमानपुर
मोहद्दीपुर में सिख समुदाय की अधिक आबादी को देखते हुए इसका नाम भगत सिंह वार्ड कर दिया गया है. दिलेजाकपुर इलाके के मोहल्लों को अब महात्मा ज्योतिबा फुले नगर, तो वहीं दिवान बाजार इलाके को बेनीगंज के नाम से जाना जाएगा. तुर्कमानपुर का नाम अब शहीद अशफाक उल्लाह नगर, जटेपुर का नाम विश्वकर्मापुरम बौलिया कर दिया गया है. महेवा वार्ड को अब कान्हा उपवन नगर तो रसूलपुर वार्ड को अब महाराणा प्रताप वार्ड के नाम से जाना जाएगा. महेवा से सटे गांव को मिलाकर देवी प्रसाद नगर नाम से वार्ड का गठन किया गया है.
तिवारीपुर का नाम भी बदला
हांसूपुर का नाम बदल कर श्रीराम चौक और तिवारीपुर का नाम बदल की महर्षि दधीचि नगर वार्ड कर दिया गया है. मिर्जापुर वार्ड को शिवनगर और चक्सा हुसैन वार्ड का नाम संत झूलेलाल नगर कर दिया गया है. भेड़ियागढ वार्ड का नाम विष्णुपुरम हो गया है. इलाहीबाग वार्ड को बंधू सिंह वार्ड के नाम से जाना जाएगा. दाउदपुर और बिलंदपुर को मिलाकर रघुपति सहाय फिराक नगर वार्ड का गठन किया गया है. इसी तरह जाफरा बाजार वार्ड का नाम अब आत्माराम नगर कर दिया गया है.
नामों के लेकर मांगी गई हैं आपत्तियां
नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने बताया है कि परिसीमन के प्रारूप को शासन ने मंजूरी दे दी है. निगम में शामिल 10 वार्डों के साथ दूसरे वार्डों का नया नामकरण किया गया है. वार्डों के नाम महापुरुषों और स्थानीय लोगों की मांग पर रखे गए हैं. अब इसे लेकर आपत्तियां मांगी गई हैं. आपत्तियों का निस्तारण कर परिसीमन को मंजूरी दे दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- UKSSSC पेपर लीक मामले में 21 आरोपियों पर लगा गैंगस्टर एक्ट, अब संपत्ति को जब्त करने की तैयारी