गोरखपुर: नगर निगम के प्रवर्तन दल की टीम लगातार सड़क किनारे किए हुए अतिक्रमण को ध्‍वस्‍त करने में लगी हुई है. इस बार टीम ने राजघाट इलाके के लाल डिग्‍गी पार्क के किनारे बरसों से झुग्‍गी-झोपड़ी डालकर अवैध रूप से रह रहे लोगों पर कार्रवाई की है. प्रवर्तन दल की टीम ने बुलडोजर चलाकर अवैध कब्‍जे से पार्क की बाउंड्री के साथ सड़क और नाली को मुक्‍त कराया.


पार्क की बाउंड्री से सटाकर बना ली थी झुग्गी झोपड़ी


गोरखपुर के नगर निगम की प्रवर्तन दल की टीम ने मंगलवार को राजघाट क्षेत्र के लाल डिग्‍गी पार्क के पास अतिक्रमण अभियान चलाया. सेनेटरी इंस्पेक्टर राम विजयपाल ने पूर्व में निरीक्षण के दौरान नेहरू पार्क की बाउंड्री से सटे अतिक्रमण को देखा था. उन्‍होंने वहां पर पाया था कि नेहरू पार्क के बाउंड्री से सटे कई लोग वहां पर झोपड़पट्टी डालकर वर्षों से रह रहे हैं. कुछ लोग तो पार्क के पीछे पश्चिमी दीवाल से सटे अवैध रूप से गौशाला भी चला रहे थे. जिन्हें बार-बार मना करने और चेतावनी देने के बाद भी जब नहीं मानें.


अवैध रुप से गौशाला पर पांच हजार का जुर्माना


मंगलवार को नगर निगम के प्रवर्तन दल प्रभारी सीपी सिंह के नेतृत्व में अभियान चलाकर अतिक्रमण को हटाया गया. साथ ही साथ अवैध रूप से गौशाला चला रहे युवक पर 5,000 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया. कर्नल सीपी सिंह ने बताया कि सेनेटरी इंस्पेक्टर को जब अतिक्रमण की जानकारी हुई तो उन्होंने नगर आयुक्त को अतिक्रमण के बारे में जानकारी दी. इसके बाद नगर आयुक्त के निर्देशानुसार प्रवर्तन दल की टीम ने यहां अभियान चलाकर पार्क को सुंदर बनाने के लिए आसपास अवैध रूप से अतिक्रमकरियों से कब्जा हटा कर कब्जा मुक्त कराया.


अतिक्रमण पर प्रशासन सख्त


यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की सरकार में जहां गोरखपुर का जिला प्रशासन अतिक्रमण को लेकर गंभीर है. तो वहीं नगर निगम भी किसी भी तरह कीइ कोई कोताही नहीं बरतना चाहता है. ऐसे में नगर निगम प्रवर्तन दल की टीम ने पार्क के सौंदर्यीकरण को ध्‍यान में रखते हुए ये कार्रवाई की है. ऐसे में जहां पार्क की सुंदरता बनी रहेगी. तो वहीं अवैध रूप से अतिक्रमण करने वाले लोगों को भी सीख मिलेगी.


ये भी पढ़ें.


एलडीए में सेटिंग कर इस तरह करोड़ों की जमीनों का खेल करता था दिलीप सिंह बाफिला, पढ़ें ये रिपोर्ट