UP News: यूपी के गोरखपुर (Gorakhpur) का अंतरराष्ट्रीय पर्यटन (International Tourism) का केंद्र बन चुका रामगढ़ताल (Ramgarh Tal) लोगों को खूब आकर्षित कर रहा है. सोमवार को यह झील लोगों के कौतूहल का विषय उस वक्त बन गया जब इससे कुछ फीट ऊपर सेना का हेलीकॉप्टर उड़ रहा था. ताल के व्यू प्वाइंट पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी.


मॉक ड्रिल के लिए झील पर उड़े हेलीकॉप्टर
 
यूपी के अन्य शहरों के साथ गोरखपुर में भी मानसून ने दस्तक दे दी है. उत्तराखंड और नेपाल के पहाड़ी इलाकों में ग्लेशियर से बर्फ पिघलने की वजह से नदियों के पानी में भी तेजी से वृद्धि हो रही है. ऐसे में एनडीआरएफ, एयरफोर्स और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से 7 जुलाई को मॉक-ड्रिल का आयोजन किया जाएगा. इसी मॉक ड्रिल के रिहर्सल के क्रम में सोमवार को पूर्वाभ्यास किया गया. इस अवसर पर एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर ने बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने का अभ्यास किया.  हेलीकॉप्टर हवा में एक ही स्थान पर ताल से कुछ ही ऊंचाई पर मंडराता रहा. ऐसे में हेलीकॉप्टर को करीब से देखने के लिए वहां पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई.


Mathura: वृंदावन पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी, श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद पर कही बड़ी बात


7 जुलाई को फुल ड्रेस रिर्हसल


इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व और आपदा के प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि गोरखपुर एक ऐसा क्षेत्र है जहां हर साल बाढ़ आती है. 465 किलोमीटर के दायरे में नदियां और बांध हैं. ऐसे में अचानक कोई आपदा आ सकती है. आपदा की तैयारी ही आपदा का बचाव है. एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर को रिहर्सल के लिए बुलाया गया है. 7 तारीख को फुल ड्रेस रिहर्सल कराया जाएगा. 


ये भी पढ़ें -


Unnao News: गुमनाम चिट्ठी में साक्षी महाराज को मिली मारने की धमकी, अपनी सुरक्षा को लेकर CM योगी से करेंगे मुलाकात